पाल्हे खान की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार

गढ़वा:गढ़वा शहर की चर्चित पाल्हे खान हत्याकांड के तीन नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है़ गिरफ्तार तीनों अपराधियों को गढ़वा शहर से तीन किमी दूर सुखबाना गांव के गुरदी पहाड़ से गिरफ्तार किया गया है़.... वे वहां लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाये हुए थे़ गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 11:57 AM
गढ़वा:गढ़वा शहर की चर्चित पाल्हे खान हत्याकांड के तीन नामजद अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है़ गिरफ्तार तीनों अपराधियों को गढ़वा शहर से तीन किमी दूर सुखबाना गांव के गुरदी पहाड़ से गिरफ्तार किया गया है़.

वे वहां लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाये हुए थे़ गिरफ्तार अपराधियों में सोनपुरवा निवासी कृष्णा पासवान, विनोद राम उर्फ जंगाली तथा पप्पी खान के नाम शामिल है़ं ये तीनों अपराधी रेलवे स्टेशन के समीप हुई पाल्हे खान हत्याकांड में शामिल थे़.

इनके पास से एक पिस्तौल, गोली और पाल्हे खान की हत्या में इस्तेमाल हुए रॉड बरामद किया गया है़ पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए एसपी मो अर्शी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गुर्दी पहाड़ी पर कुछ अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है़ं सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया़ इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया़