शिविर में 150 विद्यार्थियों की हुई जांच

गढ़वा: जायंट्स सेवा सप्ताह के सातवें दिन शनिवार को स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय टंडवा में दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉ विकास केसरी, डॉ आलोक कुमार व आयुषी सिंह ने 150 बच्चियों के दांतों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा, कैल्शियम की गोली व टूथ पेस्ट का वितरण किया. उक्त शिविर में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2017 12:10 PM
गढ़वा: जायंट्स सेवा सप्ताह के सातवें दिन शनिवार को स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय टंडवा में दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें डॉ विकास केसरी, डॉ आलोक कुमार व आयुषी सिंह ने 150 बच्चियों के दांतों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा, कैल्शियम की गोली व टूथ पेस्ट का वितरण किया. उक्त शिविर में विद्यालय के एलकेजी से आठवीं क्लास तक के बच्चे उपस्थित थे.

इस अवसर पर जायंट्स के पदाधिकारियों ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य के लिए दांतों की सफाई अति आवश्यक है. इस मौके पर ग्रुप के अध्यक्ष मनोज केसरी, फेडरेशन-आठ के निवर्तमान अध्यक्ष विनोद कमलापुरी, नंदकुमार गुप्ता, प्रशासनिक निदेशक मनोज केसरी, नंदकुमार गुप्ता, पिंटू गुप्ता, रवींद्र जायसवाल, संतोष मेहता, अवधेश कुशवाहा, मुजीबुद्दीन खान, अशोक विश्वकर्मा, अशोक केसरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version