शिक्षकों को चरित्रवान होना चाहिए : अलखनाथ

गढ़वा. शहर के सोनपुरवा स्थित आरकेवीएस संस्थान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसका उदघाटन संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश निरंजन सिन्हा एवं जवाहर पासवान ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. ... इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि आप जब यहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 1:43 PM
गढ़वा. शहर के सोनपुरवा स्थित आरकेवीएस संस्थान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इसका उदघाटन संस्थान के निदेशक अलखनाथ पांडेय, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश निरंजन सिन्हा एवं जवाहर पासवान ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.

इस मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि आप जब यहां से शिक्षक बनकर निकलेंगे,तो आपके कंधों पर बड़ी जवाबदेही होंगे.उन्होंने कहा कि शिक्षकों को चरित्रवान होना चाहिये, ताकि कभी कोई उनकी ओर अंगुली न उठाये.

उन्होंने आजादी के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर जवाहर पासवान ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. वहीं बीएड की छात्राओं राष्ट्रभक्ति से संबंधित कई गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा द्वारा मेरे वतन के लोगों…गीत से किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की सभी छात्रायें एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.