ऐतिहासिक होगी पटना की रैली : गिरिनाथ
गढ़वा. राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, प्रदेश प्रभारी विजय रविदास एवं अवधेश कुमार पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे़ बैठक में 27 अगस्त को पटना में आयोजित रैली की तैयारी व संगठन की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श […]
इसमें गढ़वा जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे़ उन्होंने कहा कि लोकसभा व विधानसभा को लेकर पार्टी कार्यकर्ता संगठन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए अभी से ही अपनी कमर कस ले़ं.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी ने अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष के रूप में शरीफ अंसारी के नाम की घोषणा की़ साथ ही किसान मोरचा जिलाध्यक्ष के रूप में कामेश्वर यादव, महिला मोरचा अध्यक्ष के रूप में शकीला बेगम, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के रूप में राजेंद्र यादव एवं प्रदेश कार्यसमिति अल्पसंख्यक मोरचा के रूप में डॉ एमएन खन के नाम का चयन कर भेजा गया़.
बैठक में संध्या रानी ने नौजवान संघर्ष मोरचा की सदस्यता का त्याग कर राजद की सदस्यता ग्रहण की़ संध्या रानी के अलावा नूरे आलम अंसारी, एकबाल अंसारी, सदीक अंसारी, देवकुमार यादव, तौफिक अंसारी, रुस्तम अंसारी, संजय यादव, रूबी वीबी, लक्ष्मण साव ने भी राजद की सदस्यता ली़ इस अवसर पर आदम अली अंसारी, सुरेश प्रसाद गुप्ता, सूर्यनारायण यादव, सुरेश प्रसाद केसरी, सुनील चंद्रवंशी, राजकुमार मधेशिया, यासीन अंसारी, लाल सिंह, अयूब मंसूरी, अब्दुलकरीम खान, रंजन चौबे, कामेश्वर चौधरी, रामसागर यादव, डॉ अली हसन अंसारी आदि उपस्थित थे़.
