अभाझापा ने जमशेदपुर से मंगल हेंब्रम को बनाया उम्मीदवार

अखिल भारतीय झारखंड पार्टी ने जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बोड़ाम प्रखंड के डांगी गांव निवासी मंगल हेंब्रम को अपना उम्मीदवार बनाया गया है.

By Prabhat Khabar Print | April 21, 2024 9:53 PM

जमशेदपुर.

बिष्टुपुर एसएनटीआइ के समीप अखिल भारतीय झारखंड पार्टी केंद्रीय समिति की एक बैठक अध्यक्ष गणेश टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से विचार-विमर्श करने के बाद जमशेदपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी उतारने पर सहमति बनी. प्रत्याशी के लिए पार्टी के कई सदस्यों ने अपना आवेदन केंद्रीय कमेटी को दिया था. केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने मंत्रणा करने के बाद बोड़ाम प्रखंड के डांगी गांव निवासी मंगल हेंब्रम को अपना उम्मीदवार घोषित किया. मंगल हेंब्रम सामाजिक कार्यों में लंबे से सक्रिय है. उन्हीं के बदौलत आदिवासी-मूलवासी बहुल इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ है. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष गणेश टुडू, हाबलु कुमार बेरा, फागु बास्के, जोन कच्छप, गुरुचरण दास, विजय दास, जादव राय, अमित टुडू, नीलकमल महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version