बागबेड़ा बजरंग टेकरी में मेन पाइपलाइन में ड्रिल कर अवैध कनेक्शन लिया

बागबेड़ा के बजरंग टेकरी में बस्तीवासियों ने बिष्टुपुर से बागबेड़ा को आने वाले मेन पाइपलाइन में ही चोरी-छिपे ड्रिल कर अवैध कनेक्शन ले लिया है. रविवार को मुखिया जानकारी हुई तो उसने कनेक्शन को हटवाया

By Prabhat Khabar Print | May 12, 2024 8:36 PM

-मुखिया ने जांच की, चेतावनी के बाद हटाया गया अवैध कनेक्शन

अवैध कनेक्शन के कारण बागबेड़ा कॉलोनी के 250 घरों में नहीं पहुंच रहा पानी

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति के मेन पाइपलाइन में ड्रिल कर बजरंग टेकरी बस्ती के कुछ लोगों ने अवैध तरीके से पानी का कनेक्शन ले लिया. रविवार को इसकी जानकारी बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गोंड को मिली. मुखिया वीडब्ल्यूएससी सदस्य संतोष ठाकुर, अजय सिंह, विनोद सिंह, अनिल व कुमार विशाल के साथ बजरंग टेकरी बस्ती पहुंचे और शिकायत को सही पाया. मुखिया ने बस्तीवासियों को अवैध कनेक्शन हटाने की चेतावनी दी, अन्यथा उनपर मामला दर्ज कराया जायेगा. हालांकि शाम चार बजे तक उक्त कनेक्शन हटा दिया गया.

कई लोगों ने लिया है अवैध तरीके पानी का कनेक्शन

मुखिया ने देखा कि बजरंग टेकरी बस्ती में मेन पाइप में ड्रिल कर कई अवैध कनेक्शन लिये गये हैं. मुखिया व उनकी टीम बस्ती में घूम-घूमकर अवैध कनेक्शन की जांच कर रहे हैं.

150 घरों में नहीं पहुंच रहा पानी :

अवैध कनेक्शन की वजह से बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर-एक, दो और तीन में पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंच रहा है. कॉलोनी में करीब 250 घरों में अवैध कनेक्शन की वजह से पानी की किल्लत हो रही है.

अवैध कनेक्शन का हटाया जा रहा है : मुखिया

मुखिया राजकुमार गोंड ने कहा कि सभी अवैध कनेक्शन को हटवाया जा रहा है. अवैध कनेक्शन की जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दी गयी है. अलग से लिखित रूप में भी सूचना दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version