लोस चुनाव कोई भी पार्टी जीते, आदिवासियों का हार निश्चित : सोनाराम सोरेन

करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में वर्तमान समय में आदिवासियों की स्थिति पर चिंतन-मंथन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 1:49 PM

करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय कोर कमेटी की एक बैठक

जमशेदपुर.

करनडीह में आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय कोर कमेटी की एक बैठक केंद्रीय सेंगेल संयोजक सह सेंगेल दिशोम परगना सोनाराम सोरेन की अध्यक्षता में हुई. इसमें लोकसभा चुनाव-2024 के संदर्भ में गहन विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सोनाराम सोरेन ने कहा कि झारखंड और बृहद झारखंड क्षेत्र में कोई भी पार्टी 2024 की लोकसभा चुनाव जीते, मगर आदिवासियों की हार निश्चित है, क्योंकि किसी भी पार्टी के पास आदिवासी एजेंडा नहीं है. आदिवासी सेंगेल अभियान किसी पार्टी को बचाने की जगह समाज को बचाने के लिए तत्पर है. झामुमो और भाजपा दोनों ही आदिवासियों को छलने का काम कर रहे हैं. बैठक में सोनाराम सोरेन, कुनूराम बास्के, सीताराम माझी, जूनियर मुर्मू, डॉ सोमाय सोरेन, अर्जुन मुर्मू, मनोज मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version