पुल बनने से सिंहपुरा व बालीजुड़ी पंचायतों के 10 हजार ग्रामीणों को होगी सहूलियत

गुड़ाबांदा : बेड़ापाल नाला पर बनेगा पुल, इंजीनियर ने लिया स्थल का जायजा गुड़ाबांदा: विधायक कुणाल षाड़ंगी की अनुशंसा पर गुड़ाबांदा के बेड़ापाल के पास नाला पर मुख्यमंत्री ग्राम्य सेतु योजना के तहत पुल का निर्माण होगा. मंगलवार को विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता भुवनेश्वर कुमार ने जिला परिषद सदस्य बेलवती मुर्मू और ग्रामीणों के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2018 5:00 AM

गुड़ाबांदा : बेड़ापाल नाला पर बनेगा पुल, इंजीनियर ने लिया स्थल का जायजा

गुड़ाबांदा: विधायक कुणाल षाड़ंगी की अनुशंसा पर गुड़ाबांदा के बेड़ापाल के पास नाला पर मुख्यमंत्री ग्राम्य सेतु योजना के तहत पुल का निर्माण होगा. मंगलवार को विशेष प्रमंडल के कनीय अभियंता भुवनेश्वर कुमार ने जिला परिषद सदस्य बेलवती मुर्मू और ग्रामीणों के साथ स्थल का जायजा लिया. ज्ञात हो कि यहां के ग्रामीण वर्षों से नाला पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं.
पुल बनने से सिंहपुरा और बालीजुड़ी पंचायत के 10 हजार ग्रामीण लाभान्वित होंगे. कनीय अभियंता ने बताया कि यहां पुल के साथ एप्रोच सड़क का निर्माण होगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपक बारीक, सकीला मांडी, रत्नेश नायक उपस्थित थे. विधायक की अनुशंसा पर ही बहरागोड़ा प्रखंड की गोपालपुर पंचायत के काठुआ नाला और डोमजुड़ी पंचायत के नयाग्राम में पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है.
आज से गांव में चलायेंगे समानांतर विद्यालय घर-घर से चावल लेकर खिलायेंगे एमडीएम
ग्रामीणों ने कहा-बच्चों को विलय किये गये राजाबासा प्रावि नहीं भेजेंगे

Next Article

Exit mobile version