धमसे की थाप पर करम गीत गाते हुए झूमे छात्र व शिक्षक

जेके बीएड कॉलेज में करम सह दुर्गापूजा मिलन समारोह करम पूजा हमें अपनी परंपरा और संस्कृति बचाये रखने की प्रेरणा देती है : जेके महतो गालूडीह : सालबनी स्थित जेके बीएड कॉलेज में शनिवार को करम महोत्सव सह दुर्गापूजा मिलन समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि जेके सैटेलाइट के सचिव यामिनी कांत महतो, विशिष्ट अतिथि महिला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2017 6:17 AM

जेके बीएड कॉलेज में करम सह दुर्गापूजा मिलन समारोह

करम पूजा हमें अपनी परंपरा और संस्कृति बचाये रखने की प्रेरणा देती है : जेके महतो
गालूडीह : सालबनी स्थित जेके बीएड कॉलेज में शनिवार को करम महोत्सव सह दुर्गापूजा मिलन समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि जेके सैटेलाइट के सचिव यामिनी कांत महतो, विशिष्ट अतिथि महिला बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर, पूनम कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. मौके पर करम डाली गाड़ कर बीएड के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और शिक्षिकाएं पारंपरिक वेशभूषा में ढोल-धमसे के साथ करम गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को झूमाया.
समारोह में जेके महतो ने कहा कि करम पूजा हमें अपनी मिट्टी, संस्कृति और परंपरा को बचाये रखने की प्रेरणा देती है. डॉ कल्याणी कबीर और पुनम कुमारी ने कहा कि करम पूजा हमें संस्कार और परंपरा से जोड़ती है, जबकि शक्ति की देवी के रूप में दुर्गा की पूजा होती है. मौके पर बीएड की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्या पूनम कुमारी ने दिया. बीएड की छात्रा जूही कुमारी ने भाषण दिया. छात्राओं ने नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया.
विकास चंद्र महतो एंड ग्रुप में नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम समन्वयक अध्यापक कार्तिक चंद्र साव थे. समारोह में शिक्षिका आशा वर्मा, निशी श्रीवास्तव, रंजना आनंद, सोनाली राय, कार्तिक चंद्र साव, पुनम कर्ण समेत अनेक बीएड, डीएलएड के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version