जमशेदपुर : स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार, नहीं हो रहा है उद्घाटन, छात्र युवा वाहिनी ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : छात्र युवा वाहिनी ने आज डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि जिले के कई प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्र का भवन तो तैयार है लेकिन वहां किसी का इलाज नहीं हो रहा है. सरकार तैयार भवन का उद्घाटन भी नहीं करवा पा रही है. छात्र युवा मुक्ति वाहिनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 18, 2017 3:52 PM

जमशेदपुर : छात्र युवा वाहिनी ने आज डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है कि जिले के कई प्रखंडों में स्वास्थ्य केंद्र का भवन तो तैयार है लेकिन वहां किसी का इलाज नहीं हो रहा है. सरकार तैयार भवन का उद्घाटन भी नहीं करवा पा रही है.

छात्र युवा मुक्ति वाहिनी के अध्यक्ष दीपक रंजीत ने बताया कि पटमदा और गुरूमदा में स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर तैयार है, लेकिन इन स्वास्थ्य केंद्रों को ऑपरेशनल नहीं किया गया है.जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों की बिल्डिंग दो साल तो, कहीं दस साल पूर्व ही तैयार कर लिया गया है, लेकिन इन इलाकों के मरीजों को इलाज के लिए किसी निजी अस्पतालों में निर्भर रहना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version