हार्ट अटैक से जवान की मौत, लोहरदगा का रहनेवाला था मृतक

हार्ट अटैक से जवान की मौत, लोहरदगा का रहनेवाला था मृतक

By Prabhat Khabar | March 27, 2024 11:24 PM

पुलिस केंद्र में दी गयी अंतिम सलामी दुमका नगर. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑफिस गार्ड के पद पर पदस्थापित जवान की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. मृतक राजेन्द्र उरांव(45) लोहरदगा जिला अंतर्गत कूड़ु थाना क्षेत्र के रोचो गांव का रहनेवाला था. वह वर्तमान में पुलिस केंद्र में अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक की पत्नी सुकी उरांव ने बताया कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. सोमवार की मध्य रात्रि अचानक सीने में दर्द हुई. आसपास के लोगों की मदद में उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद पहले जवान के शव को पुलिस लाइन मैदान में ले जाया गया. जहां जवान के शव को अंतिम सलामी दी गयी. सलामी में एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो, डीएसपी मुख्यालय इकुड डुंगडुंग, मेजर रमेश कुमार मंडल, तीनों सार्जेंट, पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभी सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version