पूर्णिमा के दिन विशेष परात पूजा, होगा भव्य शृंगार, बासुकिनाथ मंदिर में मंदिर प्रबंधन ने पंडा-पुरोहितों के साथ बैठक की

वैशाख पूर्णिमा के दिन पूजन व्यवस्था में स्थानीय पंडा पुरोहितों से सहयोग की अपील

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 3:28 PM

बासुकिनाथ. वैशाख पूर्णिमा गुरुवार के दिन आगंतुक श्रद्धालुओं के सुविधार्थ, सुगमतापूर्वक जलाभिषेक कराने को लेकर मंदिर प्रबंधन ने बासुकिनाथ मंदिर परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में बैठक की. एसडीपीओ संतोष कुमार, सीओ आशुतोष ओझा, बीडीओ कुंदन भगत ने पंडा धर्मरक्षिणी सभा के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया. अधिकारियों ने मंदिर के पंडा-पुरोहितों से वैशाख पूर्णिमा के दिन संभावित भीड़ व श्रद्धालुओं के सुविधार्थ सहयोग करने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर तरीके से जलार्पण कराना पहली प्राथमिकता है. पूर्णिमा के दिन निकास गेट से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. शिव मंदिर के मंझलाखंड से सीधे पार्वती मंदिर में भेजे जाने, मंदिर के सामने बैरिकेडिंग लगाने, संस्कार मंडप, मंदिर के पूर्वी द्वार के रास्ते श्रद्धालुओं के मंदिर परिसर में प्रवेश कराने सहित अन्य बातों पर चर्चा हुई व आवश्यक निर्णय लिया गया. बासुकिनाथ मंदिर प्रभारी सह सीओ आशुतोष ओझा ने पूर्णिमा के दौरान आगामी पांच दिनों तक उमड़ने वाली भीड़ पर भी चर्चा की. मंदिर में पूजन व्यवस्था में सभी से सहयोग की बात कही. बैठक के उपरांत अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण स्थित सभी प्वाइंट का निरीक्षण किया. संस्कार भवन हाथी गेट से भक्तों को मंदिर में प्रवेश कराया जायेगा. कतारबद्ध होकर श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन पूजन कर सकेंगे. पूर्णिमा के दिन गुरुवार को विशेष पूजा, परात पूजा, दिन में शृंगार पूजा, रुद्राभिषेक में रोक रहेगा. संभावित भीड़ को देखते हुए तीन बजे भोर मंदिर गर्भगृह के कपाट खोले जायेंगे. वहीं, मंदिर गतिविधियों पर तथा सीसीटीवी से असामाजिक तत्वों पर नजर रहेगी. शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था रहेगी. वैसे श्रद्धालु जो कतारबद्ध नहीं होना चाहते वे मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का टोकन लेकर सुगमतापूर्वक जलार्पण कर सकेंगे.

पूर्णिमा पर सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम :

एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि वैशाख पूर्णिमा के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. उन्होंने बताया कि नंदी चौक पर ही छोटे वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. मंदिर के समीप वाहन नहीं पहुंचेंगे. यातायात की सुदृढ़ व्यवस्था रहेगी. बाहर से आने वाले यात्री वाहनों की पार्किंग, मेला क्षेत्र के विभिन्न हिस्से में पुलिस पदाधिकारी, महिला व पुरुष पुलिस जवान की तैनाती के बारे में जानकारी दी. मौके पर मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा, बीडीओ कुंदन भगत, जरमुंडी पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार, नगर पंचायत प्रशासक अजमल हुसैन, बासुकिनाथधाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, कुंदन झा, मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव, भास्कर पंडा, आशीष कुमार, रवीन्द्र मोदी, मदन झा, गौतम राव, कपिलदेव पंडा, उदय मंडल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version