जिला परिषद‍ ने विवि प्रशासन से मांगा 32 माह का किराया

अब जिप को भवन की जरूरत, खाली करें वीसी आवास दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के वीसी के आवास के रुप में इस्तेमाल में जिस भवन का उपयोग हो रहा है, वह भी जिला परिषद‍् का ही डाकबंगला है, जिसे खाली कराने का अनुरोध विश्वविद्यालय प्रशासन से कर दिया गया है. साथ ही साथ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 4:12 AM

अब जिप को भवन की जरूरत, खाली करें वीसी आवास

दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के वीसी के आवास के रुप में इस्तेमाल में जिस भवन का उपयोग हो रहा है, वह भी जिला परिषद‍् का ही डाकबंगला है, जिसे खाली कराने का अनुरोध विश्वविद्यालय प्रशासन से कर दिया गया है. साथ ही साथ किराये के बकाये रकम की भी मांग कर ली गयी है. अगस्त 2014 से मार्च 2017 तक 32 माह के बकाये के रुप में 2 लाख 11 हजार 904 रुपये के भुगतान करने का अनुरोध जिला परिषद‍् के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त शशि रंजन ने किया है. उन्होंने जिला परिषद‍् को उक्त आवास की आवश्यकता बताते हुए भवन को खाली कर देने को कहा है.
लोगों को जागरूक करने रथ रवाना

Next Article

Exit mobile version