दुमका नगर : ग्लाइडर क्रैश को लेकर जांच के बाद घटनास्थल सील

दुमका नगर : दुमका एयरपोर्ट पर ग्लाइडर क्रैश की जांच शुरू हो गयी है. मंगलवार की दोपहर को कोलकाता से नागर विमानन सुरक्षा के सहायक निदेशक एचएन मिश्रा दुमका पहुंचे और उपायुक्त राजेश्वरी बी के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. टीम में शामिल दो सदस्यों ने घटनास्थल का जायजा लिया. जांच के दौरान किसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 6:53 AM

दुमका नगर : दुमका एयरपोर्ट पर ग्लाइडर क्रैश की जांच शुरू हो गयी है. मंगलवार की दोपहर को कोलकाता से नागर विमानन सुरक्षा के सहायक निदेशक एचएन मिश्रा दुमका पहुंचे और उपायुक्त राजेश्वरी बी के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. टीम में शामिल दो सदस्यों ने घटनास्थल का जायजा लिया. जांच के दौरान किसी ने ग्लाइडर को हाथ नहीं लगाया ताकि किसी प्रकार का सबूत नष्ट न हो जाये. सहायक निदेशक एचएन मिश्रा ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किये. जिस जगह पर ग्लाइडर गिरा था. उस स्थान को सील कर दिया गया है.

दिल्ली से एयरक्राफ्ट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो की टीम आने के बाद ही जांच की प्रक्रिया शुरू होगी.दिल्ली से आनेवाली टीम अपने स्तर से जांच कर यह जानने की कोशिश करेगी कि हादसे की मुख्य वजह क्या रही. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्लाइडर में आयी तकनीकी खराब को दूर करने के लिए बोकारो से एयरक्राफ्ट मैकेनिकल इंजीनियर 33 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार सिंह आये थे. उसी ग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उनकी मौत हो गयी.