मंझियारा में सर्पदंश से एएनएम की मौत

एएनएम के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा दे सरकार : विनीता दुमका नगर : एएनएम सुहागिनी मुर्मू की सर्पदंश से रविवार की देर रात मौत हो गयी. सहकर्मी की मौत को लेकर सोमवार को संघ के जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा से मिला. मांगों से संबंधित आवेदन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 21, 2018 3:51 AM

एएनएम के आश्रितों को नौकरी व मुआवजा दे सरकार : विनीता

दुमका नगर : एएनएम सुहागिनी मुर्मू की सर्पदंश से रविवार की देर रात मौत हो गयी. सहकर्मी की मौत को लेकर सोमवार को संघ के जिलाध्यक्ष विनीता कुमारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा से मिला. मांगों से संबंधित आवेदन सौंपा. उन्होंने सिविल सर्जन से मृतका के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी व मुआवजा देने की मांग की. विनीता ने कहा कि पिछले वर्ष भी सड़क दुर्घटना में एएनएम की मौत हो गयी थी. पर मुआवजा नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि इसी तरह अनुबंध कर्मियों की मौत होती रहेगी. सरकार मुकदर्शक बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि एएनएम समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराती है. पर खुद के बारे में कुछ नहीं सोच रही हैं. सरकार योजनाओं को वे दिन-रात मेहनत से सफल बनाते है. प्रतिनिधिमंडल में सरिता कुमारी, रेश्मा टुडू, प्रेमा आइवी सोरेन, गीता कुमारी, सुनीता माल्टो, अंजना साव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version