धनबाद में मतदाता जागरूकता के लिए वॉकथॉन का आयोजन, सीइओ सहित कई अधिकारी होंगे शामिल

धनबाद में एक जनवरी-2023 को कट ऑफ डेट मान कर नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान नौ नवंबर से शुरू होगा. 18 वर्ष के होने वाले मतदाताओं के लिए चलने वाले पुनरीक्षण अभियान (2023) के तहत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन नौ नवंबर को किया जायेगा.

By Prabhat Khabar | November 9, 2022 9:12 AM

Dhanbad News: एक जनवरी-2023 को कट ऑफ डेट मान कर नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान नौ नवंबर से शुरू होगा. 18 वर्ष के होने वाले मतदाताओं के लिए चलने वाले पुनरीक्षण अभियान (2023) के तहत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन नौ नवंबर को किया जायेगा. बुधवार को धनबाद में ए स्टेप फॉर पार्टिसिपेटिव इलेक्शन थीम पर वॉकथॉन का भी आयोजन किया जायेगा.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड के रवि कुमार की अध्यक्षता में वॉकथॉन का आयोजन नौ नवंबर सुबह 7:30 बजे से सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक होते हुए डीआरएम चौक, धनबाद रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक, पूजा टॉकिज, सर्किट हाउस होते हुए पुनः सिटी सेंटर पर वॉकथोन का समापन होगा. इसमें जिले के जनप्रतिनिधि, जिला मुख्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी, जिले के सभी पदाधिकारी, झारखंड सशस्त्र पुलिस – 03 (जैप – 3) गोविंदपुर के जवान, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे. पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूची में नया नाम दर्ज कराने के अलावा नाम, उम्र सुधारने या फिर हटाने या दूसरे बूथ में ट्रांसफर के लिए भी आवेदन लिये जायेंगे. इसको लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्वाचन विभाग द्वारा पोस्टर लगाया गया है.

Also Read: धनबाद के SNMMCH के हड़ताली सीनियर डॉक्टरों को 11 नवंबर को मिलेगा वेतन, मिली स्वीकृति
सात जिलों के प्राचार्य के साथ करेंगे संवाद

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार बुधवार को पीके राय कॉलेज में राज्य के सात जिलों धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, रामगढ़ एवं चतरा जिला के सभी अंगीभूत तथा संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य के साथ बैठक करेंगे. इसका उद्देश्य मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाना है. ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदाता बनाने तथा उन्हें जागरूक करना है.

वाहनों का रूट बदला, जगह-जगह तैनात किये जायेंगे पुलिस बल

वॉकथॉन को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बुधवार को बदल दी गयी है. रांची, टाटा व अन्य जिला से आने वाली बसों का मार्ग सिर्फ एक दिन के लिए बदल दिया गया है. जिला पुलिस द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. इस दौरान सिटी सेंटर, डीडीसी आवस रोड, गोल्फ ग्राउंड मेन रोड मोड़, वी मार्ट चौक, रणधीर वर्मा चौक, ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप, डीआरएम चौक, पीर बाबा मजार चौक, रेलवे स्टेडियम मोड़, रेलवे स्टेशन चौक, रेलवे स्टेशन निकास द्वार, रेलवे स्टेशन बस पड़ाव, रेलवे गेस्ट हाउस, श्रमिक चौक, करकेंद मोड़, पूजा टॉकिज चौक, बेकारबांध सब्जी मंडी, चंद्र शेखर आजाद चौक (बेकारबांध), करकेंद मोड़, मेमको मोड़ व कतरास मोड़ में अतिरिक्त बल की तैनाती होगी. इसके अलावा सिटी सेंटर से धैया रानी बांध तालाब तक लगातार गस्ती की जायेगी.

  • बोकारो – रांची- जमशेदुपर यात्री बसों का परिचालन मार्ग करकेंद मोड़- लोयाबाद – शक्ति चौक – मेमको मोड़ तक किया जायेगा

  • बरटांड़ बस पड़ाव से यात्री बसों का परिचालन मेमको मोड़- शक्ति चौक- लोयाबाद – करकेंद मोड़ होते हुए किया जायेगा

  • रेलवे स्टेशन बस पड़ाव से सुबह छह बजे के बाद बसों का परिचालन कार्यक्रम समाप्ति तक नहीं किया जायेगा.

  • निर्धारित समय के अंतराल पर सिटी सेंटर से एसएसपी आवास, रणधीर वर्मा चौक, डीआरएम चौक, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक, पूजा टॉकिज, बेकार बांध तक अलग अलग समय में मुख्य मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद किया जायेगा

  • झरिया की तरफ से धनबाद आने वाली यात्री बस कतरास मोड़ से करकेंद मोड़ – लोयाबाद- शक्ति चौक- मेमोक मोड़ तक ही आयेगी.

Next Article

Exit mobile version