profilePicture

Dhanbad News : झरिया मास्टर प्लान में कई त्रुटियां, हो उसमें सुधार : राजीव शर्मा

Dhanbad News : झरिया मास्टर प्लान में कई त्रुटियां, हो उसमें सुधार : राजीव शर्मा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 3, 2025 7:16 PM
Dhanbad News : झरिया मास्टर प्लान में कई त्रुटियां, हो उसमें सुधार : राजीव शर्मा

Dhanbad News : झरिया कोयलांचल के अग्नि प्रभावित व भू-धंसान क्षेत्र में रहने वाले रैयतों व गैररैयतों के साथ किरायेदारों का भी सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने का प्रावधान होना चाहिए. केंद्र सरकार द्वारा बनाय गये झरिया मास्टर प्लान में बहुत कुछ त्रुटियां हैं, उसमें सुधार के लिए कोयलांचल वासियों की सहमति ले जानी चाहिए. उक्त बातें गुरुवार को देशबंधु सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में झरिया कोल फील्ड बचाओ समिति के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कही. श्री शर्मा ने कहा कि कोलियरी क्षेत्रों में ओबी पहाड़ को समतल करने के उपरांत वहां पौधरोपण होना चाहिए. जेआरडीए को बीसीसीएल के कर्मचारियों को हटाकर राज्य या केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाना चाहिए. इससे बीसीसीएल की मनमानी बंद होगी. बीसीसीएल द्वारा नागरिकों पर किये मुकदमों को वापस लिया जाना चाहिए. उन्होंने झरिया कोयलांचल के सभी जमीन, मकान को सूचीबद्ध कर उसकी लगान रसीद काटने की शुरुआत करने की मांग की.

चंडीगढ़ की तर्ज पर बने सेटेलाइट टाउनशिप

कहा कि चंडीगढ़ की तर्ज पर यहां के निवासियों को भी एक जगह, या छोटे छोटे सेटेलाइट टाउनशिप बनाकर बसाया जाना चाहिए. मुआवजा भी मिलना चाहिए. कहा कि कोयलांचल वासियों के हित के लिए समिति वृहद आंदोलन करेगी. प्रेसवार्ता से पहले देशबंधु सभागार में समिति की बैठक भी हुई. अध्यक्षता राजीव शर्मा, संचालन रवि शंकर केसरी व धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र गुप्ता ने किया. मौके पर गोपाल अग्रवाल, उपेंद्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, अमित साहू (दीपू), अरिंदम बनर्जी, अनूप साव, सुनील तुलस्यान, अनिल जैन, सौरभ शर्मा, अनिल कुमार साहू, संदीप प्रसाद, मंजीत, रितेश गुप्ता, अविनाश शर्मा, शंभु वर्णवाल, प्रवीण, शंकर केसरी, धीरज गुप्ता, रवि कुमार साव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article