Dhanbad News : बाघमारा में फर्जी वंशावली के आधार पर बनाया आवासीय प्रमाण पत्र, मुखिया समेत पांच को शो-कॉज
Dhanbad News : बाघमारा में फर्जी वंशावली के आधार पर बनाया आवासीय प्रमाण पत्र, मुखिया समेत पांच को शो-कॉज
Dhanbad News : बाघमारा अंचल में फर्जी दस्तावेज के सहारे आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का एक और मामला सामने आया है. इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बेहराकूदर पंचायत के मुखिया, दो कर्मचारी और कंप्यूटर ऑपरेटर को शो-कॉज किया है. इससे पहले फुलवारीटांड़ पंचायत में भी ऐसा ही फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था. ताजा मामले में बेहराकूदर पंचायत के लेढ़ीडूमर गांव की पायल कुमारी, पति मोहन दास द्वारा फर्जी वंशावली के आधार पर आवासीय प्रमाण पत्र प्राप्त करने की शिकायत है. अंचल कार्यालय से आवासीय प्रमाण पत्र संख्या JH LR CO/2025/33546, दिनांक 16-01-2025 को पायल कुमारी को जारी किया गया है. जिस वंशावली को पायल ने कागजात के साथ संलग्न किया था, वह वंशावली बेहराकूदर पंचायत के मुखिया जालिम रजक द्वारा सत्यापित किया गया था.
आंगनबाड़ी में सेविका चयन में संलग्न किया था प्रमाण-पत्र, प्रतिद्वंद्वी आवेदिका ने की थी शिकायत
बताया जाता है कि पायल कुमारी ने जनवरी 2025 में लेढ़ीडूमर गांव में आंगनबाड़ी सेविका चयन के लिए दो दिनों में आवासीय प्रमाण पत्र बनाया था. नियमानुसार मुखिया जालिम रजक ने वंशावली सत्यापित किया था. उसके आधार पर कर्मचारी सुदामा राम ने आवेदन को प्रभारी अंचल निरीक्षक बिनोद सिन्हा को अग्रसारित किया. दोनों के प्रतिवेदन के आधार पर अंचलाधिकारी ने प्रमाण पत्र जारी किया. उसके बाद पायल की प्रतिद्वंद्वी आवेदिका वहीं की लक्ष्मी कुमारी, पति सूरज राम ने इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की. शिकायत में कहा गया था कि पायल कुमारी ने गलत दस्तावेज समर्पित किया था. उसके बाद अंचलाधिकारी ने जांच करायी, तो शिकायत सही पायी गयी. उसके बाद अंचलाधिकारी ने आवेदिका पायल कुमारी, मुखिया जालिम रजक, राजस्व कर्मचारी सुदामा राम, प्रभारी अंचल निरीक्षक बिनोद सिन्हा और कंप्यूटर ऑपरेटर सलिक कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
