Dhanbad news: शिक्षक-छात्रों ने किया पौधरोपण, हरियाली बढ़ाने का लिया संकल्प

Dhanbad news: आइआइटी आइएसएम में जनजागरूकता कार्यक्रम

By MANOJ KUMAR | June 6, 2025 3:16 AM
an image

Dhanbad news: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर पौधरोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया. कहीं निबंध लेखन और चित्रांकन प्रतियोगिताएं हुईं, तो कहीं रैली और नुक्कड़ नाटकों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रमों में पर्यावरणविदों और अतिथियों ने प्राकृतिक संसाधनों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे छोटी-छोटी आदतों से बड़े बदलाव लाये जा सकते हैं. शिक्षण संस्थानों ने इस दिवस पर भावी पीढ़ियों को हरित भविष्य की दिशा में प्रेरित किया. आइआइटी आइएसएम में विश्व पर्यावरण दिवस के थीम ‘बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन’ अभियान के तहत विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियां आयोजित की गयीं. पर्यावरण विज्ञान और अभियांत्रिकी विभाग के इआइएसीपी कार्यक्रम केंद्र ने कार्यक्रमों की शुरुआत योग सत्र से की. इसमें छात्रों ने प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण का संबंध समझा. इसके बाद निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा और दीप्ति लेडीज क्लब की अध्यक्ष शकुंतला मिश्रा ने पौधरोपण किया. स्कूली और विश्वविद्यालय छात्रों के लिए पोस्टर व चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. इसमें प्लास्टिक प्रदूषण पर प्रतिभागियों ने अपने विचारों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का समापन ‘स्वच्छ वायु हेतु नवाचार’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रतिवेदन विमोचन के साथ हुआ. इसमें नीति-निर्माताओं और विशेषज्ञों ने शहरी सतत विकास पर चर्चा की.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version