– एकेडब्ल्यूएमसी : सुरक्षा व्यवस्था को ले ऑपरेटर्स ने किया काम का बहिष्कार
ऑपरेटरों ने काम का किया बहिष्कार
तेतुलमारी
. एकेडब्ल्यूएमसी के एक ऑपरेटर को डीजल चोरी के आरोप में जेल भेजे जाने के बाद कोलियरी के ऑपरेटरों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया. बुधवार की दोपहर प्रभारी परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी के साथ कोलियरी कार्यालय मेंवार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने दो दिनों के अंदर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिये जाने बाद काम चालू हुआ. इधर, ऑपरेटरों ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि दो दिनों के भीतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं करायी गयी, तो हमलोग परियोजना का कार्य बंद कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बताते चलें कि सोमवार की रात सीआइएसएफ की टीम ने एकेडब्ल्यूएमसी पार्किंग स्थल से डीजल चोरी करने के आरोप में हरिप्रसाद मांझी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. इधर आक्रोशित ऑपरेटरों ने दूसरी पाली में अपनी अपनी हाजिरी बनाकर काम का बहिष्कार कर दिया था. प्रबंधक प्रेम कुमार शर्मा के अलावा यूनियन प्रतिनिधि कंचन महतो, ब्रह्मदेव साहू आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है