24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : रंगदारी के लिए भाजपा सांसद ढुलू महतो व उनके विधायक भाई के इशारे पर नहीं हो रही है लोडिंग

Dhanbad News : रंगदारी के लिए भाजपा सांसद ढुलू महतो व उनके विधायक भाई के इशारे पर नहीं हो रही है लोडिंग

डीओ होल्डर का आरोप : प्रतिटन 1600 रुपये नहीं देने पर नहीं हो रही है लोडिंग

Dhanbad News : बरोरा थाना क्षेत्र के माथाबांध निवासी डीओ होल्डर कन्हाई चौहान एवं उमेश चौहान ने ब्लॉक दो क्षेत्र के जीएम जीसी साहा एवं पीओ टीएस चौहान के खिलाफ सौ टन कोयला उठाव की एवज में प्रतिटन 1600 रुपये रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर कोयला लोड नहीं करने देने की बाघमारा थाना में शुक्रवार को शिकायत की है. शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है.

क्या लिखा है शिकायत में

शिकायत में डीओ होल्डर कन्हाई चौहान ने कहा है कि बेनीडीह मेसर्स बीसीसीएल से सौ टन बेनीडीह कोलियरी कोलडंप पर डीओ लगाया है. कोयला भवन मुख्यालय द्वारा 28 अप्रैल को डीओ निर्गत किया गया है. जिसके अनुसार 9 से 22 जून 2025 तक आरओएम कोयला उठाना है. एलॉटमेंट के अनुसार 25 , 26, 27 और 28 मई को बेनीडीह कोलियरी कोयला लोड करने के लिए ट्रक लेकर गये थे, लेकिन कोयला लोड होने नहीं दिया गया. उसके बाद 1,2,3,4,5,6, जून को भी कोयला लोड करने के ट्रक कोलडंप पहुंचा. लेकिन, धनबाद के सांसद ढुलू महतो एवं बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो के इशारे पर महाप्रबंधक एवं परियोजना पदाधिकारी द्वारा सीधे तौर प्रतिटन 1600 रुपये प्रति टन की दर से रंगदारी देने की मांग की गयी. रंगदारी नहीं देने के चलते पीओ द्वारा जान बूझकर हमलोगों को परेशान करने की नीयत से बीसीसीएल तथा कोल इंडिया की शर्तों एवं नियमों के विरुद्ध अपने मन से 22-23 मई ब्लॉक टू क्षेत्र के सीआइएसएफ इंस्पेक्टर द्वारा लेटर निर्गत किया गया . उसके अनुसार डीओ होल्डर को अपने पेलोडर से कोयला लोड करने का फरमान जारी किया गया, जबकि बीसीसीएल में ऐसा प्रावधान नहीं है. लेटर जारी कराने के पीछे पीओ द्वारा गैरकानूनी ढंग से जबरन 1600 रुपये प्रति टन रंगदारी वसूलने के लिए जान बूझकर नियम के विरुद्ध निर्गत किया गया है.

बरोरा थाना में दिये आवेदन में यह है उल्लेख

बरोरा थाना में आवेदन देकर रंगदारी नहीं देने पर कोयला लोड न होने देने व जान मारने की धमकी देने के का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. श्री चौहान ने कहा है कि वह और उसके साथी उमेश चौहान अरसे से बीसीसीएल में डीओ लगाकर कोयला खरीद-बिक्री का व्यवसाय करते आ रहे हैं. बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र की एमपी कोलियरी मुराइडीह से 100 टन डीओ प्राप्त किये हैं. लेकिन सांसद ढुलू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, बरोरा क्षेत्र के जीएम पीयूष किशोर, सेल्स ऑफिसर परमेंद्र कुमार, कोलियरी के पीओ काजल सरकार प्रति टन 1600 रुपये रंगदारी मांग रहे हैं. नहीं देने पर कोयला लोड ना होने देने व जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं. 22 ,23 व 25 मई को लोड करने नहीं दिया गया. सांसद-विधायक के निर्देश उनके समर्थक मेरे ट्रकों पर कोयला लोड नहीं होने देते हैं. उक्त लोगों के खिलाफ कई बार केस दर्ज भी किया गया है, बावजूद ऐसा कर रहे हैं. अत: कार्रवाई हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel