Dhanbad News : जोगता 11 नबंर में जोरदार आवाज के गोफ बना, बस्ती में हड़कंप

Dhanbad News : जोगता 11 नबंर में जोरदार आवाज के गोफ बना, बस्ती में हड़कंप

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 9, 2025 12:48 AM

Dhanbad News : डेंजर जोन के रूप में चिह्नित कनकनी कोलियरी के जोगता 11 नंबर बस्ती में मंगलवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया. इससे पूरी बस्ती में हड़कंप मच गया. गोफ से जहरीली गैस व धुआं निकल रहा है. बस्ती के समीप गोफ बनने की सूचना स्थानीय लोगों ने दूरभाष पर कनकनी कोलियरी प्रबंधक को दी. बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंगलवार को अहले सुबह बस्ती के समीप पहले जमीन में दरार पड़ी और फिर जोरदार आवाज को साथ गोफ बन गया. बस्ती निवासी ब्रह्मदेव सिंह चौधरी ने बताया कि तीन दिन पूर्व कनकनी कोलियरी प्रबंधन द्वारा भराई करायी गयी थी. बावजूद इसके पुराने गोफ स्थल से धुआं व गैस रिसाव जारी था. बीते 20 मार्च को भी बस्ती के समीप मैदान व सूखे तालाब में दो जगह गोफ बन गया था. बस्ती में फिलहाल तीन सौ परिवार रह रहे हैं, जिन्हें खाली करने के लिए कोलियरी प्रबंधन की ओर से अनेकों बार नोटिस दिया गया है. फिर भी लोग जान जोखिम में डाल कर बस्ती में ही रह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है