दिखने लगा धनबाद में जलवायु परिवर्तन का असर, बीते 5 साल में दिसंबर का 10 दिन सबसे गर्म, लेकिन अब पड़ेगी ठंड

धनबाद में दिसंबर का पहला 10 दिन बीते 5 सालों में सबसे गर्म रहा. इस दौरान औसत अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा. लेकिन वैज्ञैनिकों के अनुसार 20 तारीख के बाद से ठंड बढ़ेगी

By Prabhat Khabar | December 12, 2021 12:19 PM

धनबाद : जलवायु परिवर्तन मौसम पर अपना असर दिखाने लगा है. यही वजह है, जो ठंड के मौसम में भी गर्मी का एहसास हो रहा है. नवंबर के बाद अब दिसंबर की भी गर्म शुरुआत हुई है. पिछले पांच वर्षों में इस दिसंबर के पहले 10 दिन सबसे गर्म रहे. इस दौरान धनबाद का औसत अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गत वर्ष की अपेक्षा दिसंबर के पहले 10 दिनों का औसत अधिकतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है, जबकि न्यूनतम औसत तापमान इसी दौरान 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वर्ष 2018 में दिसंबर महीने में औसत अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस मौजूदा की अपेक्षा अधिक है और न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इस वर्ष जिस तरह धनबाद में सामान्य से 60 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई थी, यहां काफी ठंड पड़ने की उम्मीद की जा रही थी. इस वर्ष धनबाद में 1600 एमएम से अधिक बारिश हुई. इतनी बारिश पिछले 20 वर्षों के दौरान धनबाद में नहीं हुई थी.

इस वजह से नहीं बढ़ी ठंड

कोडरमा पॉलिटेक्निक में कार्यरत मौसम विशेषज्ञ एसपी यादव के अनुसार, इस वर्ष अभी तक अधिक ठंड नहीं पड़ने की बड़ी वजह दक्षिण-पूर्व से आने वाली समुद्री हवाएं हैं. ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी में नवंबर-दिसंबर के दौरान दो पोस्ट मॉनसून चक्रवात आ चुके हैं. चक्रवाती हवाएं अपने साथ नमी और गर्मी लेकर आती हैं. इसी वजह से हाल तक बारिश हुई थी. नतीजतन ताकतवर चक्रवाती हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम की ओर से आने वाली हवाएं प्रभावी नहीं हो पा रही थीं. इस कारण ठंड अधिक बढ़ रही है.

एक से 10 दिसंबर के बीच औसत अधिकतम और न्यूनतम तापमान

वर्ष अधिकतम न्यूनतम

2017 25.6 17.4

2018 24.4 18.2

2019 24.6 17.0

2020 24.0 16.4

2021 26.4 18.6

(नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में)

जल्द ही इस क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगेगा. इसके असर से अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलने लगेगी. इसकी वजह से 20 दिसंबर के बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

एसपी यादव, मौसम विशेषज्ञ

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version