Jharkhand News : गोलियों की तड़तड़ाहट व बम धमाकों से दहल उठा झारखंड के धनबाद का सिजुआ इलाका, ये है वजह

पुलिस ने अनहोनी की आशंको को देखते हुए घेराबंदी की है, लेकिन ग्रामीण घेराबंदी तोड़कर पैच में घुस गए. दोनों पक्षों में टकराव, तोड़फोड़ और मारपीट शुरू हो गयी है. बम-गोली से इलाका थर्राया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2021 1:49 PM

Jharkhand News, धनबाद न्यूज : झारखंड के धनबाद जिले का सिजुआ इलाका आज शुक्रवार को एक बार फिर बम-गोली से थर्रा उठा. अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी की थी, लेकिन ग्रामीण घेराबंदी तोड़कर पैच में घुस गए. इससे मारपीट और तोड़फोड़ शुरू हो गयी. भारी तनाव के बीच सिजुआ में कनकनी राम अवतार आउटसोर्सिंग का कार्य शुरू हुआ.

धनबाद जिले के सिजुआ में भारी तनाव के बीच आज शुक्रवार को कनकनी राम अवतार आउटसोर्सिंग का कार्य शुरू हुआ. इसके विरोध में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे. कंपनी के समर्थकों ने भी दूसरे छोर पर मोर्चा बंदी की. हिंसक टकराव की आशंका है. पुलिस ने घेराबंदी की है.

Also Read: Jharkhand News :हिमाचल प्रदेश में ठगी करने वाले 9 साइबर क्रिमिनल झारखंड से अरेस्ट, जब्त मोबाइल खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने अनहोनी की आशंको को देखते हुए घेराबंदी की है, लेकिन ग्रामीण घेराबंदी तोड़कर पैच में घुस गए. दोनों पक्षों में टकराव, तोड़फोड़ और मारपीट शुरू हो गयी है. बम-गोली से इलाका थर्राया गया है.

Also Read: राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार : कौन हैं झारखंड के राहुल राज, जिन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया पुरस्कृत

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version