IRCTC/Indian Railways Latest News : 9 महीने बाद फिर से पटरी पर दौड़ी धनबाद रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, यात्रियों को मिली राहत

IRCTC/Indian Railways News, Dhanbad News, धनबाद: धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस आज शुक्रवार यानी 15 जनवरी से फिर से पटरी पर दौड़ने लगी. इससे यात्रियों को सफर के दौरान राहत मिल रही है. हालांकि यह ट्रेन कतरास में नहीं रूकेगी. पिछले नौ माह से कोरोना की वजह से इस ट्रेन का परिचालन बंद था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 1:42 PM

IRCTC/Indian Railways News, Dhanbad News, धनबाद: धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस आज शुक्रवार यानी 15 जनवरी से फिर से पटरी पर दौड़ने लगी. इससे यात्रियों को सफर के दौरान राहत मिल रही है. हालांकि यह ट्रेन कतरास में नहीं रूकेगी. पिछले नौ माह से कोरोना की वजह से इस ट्रेन का परिचालन बंद था.

कोरोना काल के पहले धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव कतरासगढ़, फुलवरिया व झालदा में था, लेकिन स्पेशल बना कर चलाने के बाद रेलवे प्रशासन ने इन तीनों स्टेशनों से ठहराव हटा लिया है. ट्रेन में एक वातानुकूलित चेयरकार, टू एस का 11 व जीएस के तीन कोच लगाये जायेंगे. धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Ormanjhi Murder Case Latest Update : ओरमांझी हत्याकांड में पुलिस ने तेज किया अभियान, बेलाल की तलाश में 36 जगहों पर मारा गया छापा

Indian Railways News : पिछले 22 मार्च 2020 से धनबाद-रांची इंटरसिटी स्पेशल का परिचालन कोरोना महामारी के कारण बंद था. आज 15 जनवरी से यह ट्रेन दोनों ओर से चलायी जा रही है. 03303 धनबाद-रांची इंटरसिटी स्पेशल धनबाद से सुबह 5.40 बजे खुली. चंद्रपुरा, बोकारो स्टील एवं मुरी में रुकते हुए सुबह 9.40 बजे यह ट्रेन रांची पहुंची. वापसी में ट्रेन नंबर 03304 रांची-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल को शाम 7.05 बजे रांची से रवाना किया गया जायेगा. रात में ये ट्रेन मौर्य स्पेशल के बाद और वनांचल स्पेशल से पूर्व रात 11.10 बजे धनबाद आ जायेगी.

Also Read: Weather Forecast Jharkhand : पहाड़ी इलाकों की हवा झारखंड में दिखाने लगी असर, पढ़िए क्या है मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

IRCTC News: धनबाद-रांची इंटरसिटी स्पेशल तीन स्टॉपेज पर नहीं रुकेगी. कतरास, फुलवारटांड़ और झालदा स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा. डीसी लाइन पर धनबाद के बाद सीधे चंद्रपुरा में ही स्टॉपेज दिया गया है. ट्रेन में 17 बोगियां रहेंगी. इसमें एक एसी चेयरकार, 11 सेकंड सीटिंग व तीन जेनरल बोगियों के अलावा दो एसएलआर होंगे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version