Jharkhand News: धनबाद में अवैध कोयला खनन के कारण शिव मंदिर के पास की जमीन धंसी, मंदिर क्षतिग्रस्त

बताया जाता है कि धनबाद में सुरूंगा शिव मंदिर के आसपास बड़े पैमाने पर कुआं बनाकर अवैध कोयला खनन किये जाने के कारण करीब 60 मीटर के व्यास में मोटी दरार पड़ गयी है. जमीन धंसने के कारण शिव मंदिर का दायां हिस्सा झुक गया है.

By Guru Swarup Mishra | November 19, 2022 2:46 PM

Jharkhand News: धनबाद के लोदना स्थित अलकडीहा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सुरूंगा शिव मंदिर के पास कोयला चोरों के सिंडिकेट द्वारा अवैध माइंस चलाने पर जमीन धंस गयी है और शिव मंदिर डैमेज हो गया है. शनिवार की अहले सुबह आवाज के साथ जमीन में दरार पड़ने से आसपास के क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान अवैध कोयला खनन कर रहे कोयला चोर भाग खड़े हुए. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

जारी है अवैध कोयला खनन

बताया जाता है कि सुरूंगा शिव मंदिर के आसपास बड़े पैमाने पर कुआं बनाकर अवैध कोयला खनन किये जाने के कारण करीब 60 मीटर के व्यास में मोटी दरार पड़ गयी है. जमीन धंसने के कारण शिव मंदिर का दायां हिस्सा झुक गया है. शनिवार की अहले सुबह आवाज के साथ जमीन में दरार पड़ने से आसपास के क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान अवैध कोयला खनन कर रहे कोयला चोर भाग खड़े हुए. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद के अलकडीहा के शिव मंदिर के पास जमीन धंसी, मंदिर क्षतिग्रस्त

शिव मंदिर के पास है कोयला जमीन के काफी ऊपर

कुछ दूरी पर जीनागोड़ा आउटसोर्सिंग का ओबी डंप किया गया है. इसके वजन के कारण भी जमीन पर दबाव पड़ने के आसार हैं. सुरूंगा शिव मंदिर के पास कोयला जमीन के काफी ऊपर है, जिसका फायदा अवैध कोल माफिया उठाते हैं. थोड़ी सी खुदाई के बाद ही कोयला नजर आने लगता है. रात के अंधेरे में आसपास के क्षेत्र के मजदूरों द्वारा कोयला कटाई की जाती है. उसके बाद साइकिल व बाइक से नाव से दामोदर नदी पार बंगाल अथवा बड़े वाहनों में कोयला लोड कर अवैध भट्ठे में खपाया जाता है.

Also Read: Jharkhand News: रेल इंजन बदलने के दौरान दो ट्रेन ड्राइवरों की मौत, चक्रधरपुर रेल मंडल में शोक की लहर

Next Article

Exit mobile version