मुहर्रम को लेकर सभी अखाड़ा दल निर्धारित रूट व समय का पालन करन करें. संबंधित अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी त्योहार से पहले रूट का भौतिक सत्यापन कर लें. यह कहना है उपायुक्त आदित्य रंजन का. वह मुहर्रम को लेकर बुधवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में बोल रहे थे. मौके पर एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया में दुष्प्रचार, भ्रामक प्रचार, किसी की धार्मिक भावना को आहत करने या किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली अफवाह या दुष्प्रचार की जानकारी निकटतम थाना अथवा डायल 112 को देने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें. साथ ही कोई भी भ्रामक सूचना की जानकारी अथवा मदद के लिए नजदीकी पुलिस थाना के अलावा डायल 112 या फिर पुलिस कंट्रोल रूम को 03262311217 / 9262998499 / 8210840901 पर सूचना साझा कर सकते हैं. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जायेगी.
डीजे पर पूरी तरह रहेगी पाबंदी
एसएसपी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. उन्होंने ताजिया की ऊंचाई को कम रखने की भी अपील की. शांति समिति के सदस्यों से उपद्रवी तत्वों, सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वालों की सूचना पुलिस को देने, त्योहार में प्रशासन के साथ मौजूद रहने की अपील की.जुलूस में शामिल लोगों का पहचान पत्र जारी करें :
एसएसपी ने सभी अखाड़ा दलों को स्पष्ट निर्देश दिया कि आयोजन समिति जुलूस में शामिल लोगों को पहचान पत्र निर्गत करे. पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से कराये. उन्होंने सभी से खतरनाक स्टंट नहीं करने की भी अपील की. बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, प्रभारी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी डीएसपी व एसडीपीओ समेत जिले के सभी थाना प्रभारी के अलावा जावेद रजा, गुरमित सिंह डांग के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है