Dhanbad News : स्वामी विवेकानंद स्कूल में हिंदी रेसिटेशन प्रतियोगिता आयोजित

Dhanbad News : स्वामी विवेकानंद स्कूल में हिंदी रेसिटेशन प्रतियोगिता आयोजित

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 4, 2025 6:24 PM

Dhanbad News : स्वामी विवेकानन्द स्कूल सुंदरनगर चिरकुंडा में शुक्रवार को हिंदी रेसिटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया. संचालन शिक्षिका दीपमाला कुमारी ने किया व निर्णायक मंडल में शिक्षिका पम्मी कुमारी व रुखसार परवीन ने प्रतिभागी का चयन किया. स्कूल के निदेशक विवेक कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति प्रेम जागृत करना, उसकी वाणी में आत्मविश्वास विकसित करना व मंच पर बोलने की कला को प्रोत्साहित करना है. प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ के लिए अश्विनी प्रताप सिंह, पीयूष कुमार, आरुषि राय एवं कक्षा 9 से 12 तक के लिए दीपिका सोनकर, अंजलि यादव व अंजलि शर्मा, लकी यादव व जोया अख्तर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. आयोजन में शिक्षक चंदन कुमार, विकास कुमार आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है