भू-धंसान और अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोग होंगे मोटिवेट, जानें बेलगढ़िया शिफ्ट होने वालों के लिए धनबाद डीसी की क्या है राय

Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद (संजीव झा) : BCCL, JRDA और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान वाले क्षेत्र के लोगों को बेलगढ़िया में उनके लिए निर्मित कॉलोनी के सकारात्मक पहलुओं से अवगत करायेगी. इसके लिए मंगलवार (23 फरवरी, 2021) से मोटिवेशनल प्रोग्राम शुरू हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 3:26 PM

Jharkhand News, Dhanbad News : धनबाद डीसी सह झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (Jharia Rehabilitation and Development Authority) के प्रबंध निदेशक (Managing Director) उमा शंकर सिंह ने बताया कि मंगलवार से BCCL के ब्लॉक टू एरिया से मोटिवेशनल प्रोग्राम शुरू हुआ है. संयुक्त टीम प्रभावितों को अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान वाले क्षेत्र के लोगों को बेलगढ़िया टाउनशिप के बारे में सकारात्मक जानकारी देगी.

धनबाद डीसी सह झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (Jharia Rehabilitation and Development Authority) के प्रबंध निदेशक (Managing Director) उमा शंकर सिंह ने बताया कि मंगलवार से BCCL के ब्लॉक टू एरिया से मोटिवेशनल प्रोग्राम शुरू हुआ है. संयुक्त टीम प्रभावितों को अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान वाले क्षेत्र के लोगों को बेलगढ़िया टाउनशिप के बारे में सकारात्मक जानकारी देगी.

मोटिवेशनल प्रोग्राम अभियान की शुरुआत मंगलवार को Block-2 के ABOCP कोलियरी से हुई. 24 फरवरी को इजे एरिया के भौंरा उत्तर एवं दक्षिण कोलियरी तथा एएसपी कोलियरी, 25 फरवरी को बस्ताकोला एरिया के AEBS कोलियरी, एक मार्च को पुटकी बलिहारी के केंदुआडीह कोलियरी तथा 2 मार्च को पुटकी बलिहारी के कुस्तौर एवं हाइड्रो माइन कोलियरी में सभी क्षेत्र के संबंधित महाप्रबंधक, JRDA, जिला प्रशासन एवं संबंधित थाना प्रभारी की एक संयुक्त टीम लोगों को बेलगढ़िया के बारे में सकारात्मक जानकारी उपलब्ध करायेगी.

Also Read: नीरज सिंह हत्याकांड : धनबाद के जेल सुपरिंटेंडेंट को अदालत ने क्यों किया शो कॉज, हत्या के आरोपी झरिया के पूर्व भाजपा विधायक ने कोर्ट से क्या किया था आग्रह
नकारात्मक प्रचार से दूर रहें लोग

डीसी श्री सिंह ने कहा कि टीम भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अग्नि प्रभावित एवं भू-धंसान क्षेत्र के नकारात्मक प्रभाव के बारे में जानकारी देगी, ताकि प्रभावित पूरी तरह से सुरक्षित बेलगढ़िया टाउनशिप में शिफ्ट होने के लिए तैयार हो जायें. साथ ही बेलगढ़िया विस्थापित कॉलोनी में उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधा, यातायात के लिए सड़क का निर्माण, पार्क, स्कूल, जलापूर्ति व्यवस्था, साफ- सफाई, बिजली के लिए सब स्टेशन का निर्माण, रोजगार के लिये किये जा रहे प्रयास तथा JRDA की ओर से दिये जाने वाले शिफ्टिंग अलाउंस की जानकारी देंगे. साथ ही बेलगढ़िया को लेकर कुछ लोगों द्वारा फैलायी जा रही नकारात्मक बिंदुओं पर भी जवाब देंगे. लोगों से सीधा संवाद कर उनके सवालों का जवाब दिया जायेगा.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version