Dhanbad News : पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार से वंचित रखना चाहती है सरकार : प्रमुख

Dhanbad News : पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार से वंचित रखना चाहती है सरकार : प्रमुख

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | July 3, 2025 6:48 PM

Dhanbad News : केलियासोल प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख विवेक मंडल की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में प्रतिनिधियों ने 15वें वित्तीय अयोग की राशि पंचायत में निर्गत करने कि मांग की. प्रमुख विवेक मंडल ने कहा कि सरकार पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को दिये गये अधिकार से वंचित रखना चाहती है. इसके खिलाफ नौ जुलाई को जिलास्तरीय कार्यक्रम होगा. बैठक में केलियासोल प्रखंड के सभी जिप सदस्य, मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य शामिल होंगे. मौके पर मुखिया सचिन मंडल, खैरुन निशा, अख्तर, जुनाकी सिंह, यशोदा राय, पंचानन बाउरी, हीरामुनि टुडू, अशोक महतो, राजीव मंडल, राकेश मुर्मू, शमीना खातून, हरिपद टुडू, सीमा सिंह, चायना प्रमाणिक, रजनी बाउरी, अब्दुल कलाम, मीठू कुंभकार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है