राज्य में विकास के लिए ‘टीम झारखंड’ बनाएं CM हेमंत सोरेन, पूर्व मंत्री सरयू राय ने दी सलाह

झारखंड में समुचित विकास के लिए सीएम हेमंत सोरेन को 'टीम झारखंड' बनानी चाहिए. इसमें मंत्री के साथ अधिकारी भी शामिल हों. राज्य के पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सीएम श्री सोरेन को राज्य के विकास के लिए सलाह दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2021 4:40 PM

Jharkhand News (धनबाद) : झारखंड के पूर्व मंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सीएम हेमंत सोरेन को राज्य में विकास के लिए ‘टीम झारखंड’ बनाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एक सरकार हाथी उड़ा रही थी, तो दूसरी सरकार हाथी पकड़ कर बैठी है. वर्तमान सरकार की प्राथमिकताएं व रुझान भी विकास के प्रति नहीं दिख रही है. शिकायत के बावजूद भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई नहीं करना भी गलत है. पूर्व मंत्री श्री राय ने प्रभात खबर से बातचीत में राज्य सरकार को सुझाव दिया कि विकास के लिए सीएम श्री सोरेन ‘टीम झारखंड’ बनायें, जिसमें मंत्री व अधिकारी भी रहेंगे.

ACB जांच में प्रगति नहीं

पूर्व मंत्री श्री राय ने कहा कि वर्तमान सरकार की कार्यसंस्कृति भी पूर्व की रघुवर सरकार की तरह ही है. मैनहर्ट, कंबल घोटाला सहित पूर्व सरकार के कई मामलों की हेमंत सरकार ने ACB को जांच करने का आदेश जरूर दिया है, पर ACB जांच में प्रगति नहीं हो रही है. अब धीरे-धीरे लोगों का भरोसा उठने लगा है. नियमों का पालन करना और कराना सरकार और अधिकारियों का दायित्व है. यहां तो कुछ मामलों में हाइकोर्ट के आदेश का पालन भी नहीं हो रहा.

पूरी तरह स्पष्ट हो नियोजन व स्थानीय नीति

पूर्व मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि अगल झारखंड राज्य बनने के 21 साल बाद भी नियोजन व स्थानीय नीति स्पष्ट नहीं है. 15 नवंबर, 2000 तक बिहार के वर्तमान झारखंड राज्य के इलाके में रहनेवाले सभी लोगों को स्थानीय माना जाना चाहिए. सभी को नियोजन नीति का भी लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने वर्ष 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित किया है. लेकिन, जितनी बहालियां हो रही है, उससे अधिक लोग रिटायर हो रहे हैं. आउटसोर्स पर अधिकारियों व कर्मियों की बहाली की प्रथा बंद होनी चाहिए. इससे युवा वर्ग कुंठित व हताश हो रहा है.

Also Read: मन की बात में पीएम मोदी ने झारखंड के जिस गांव का किया जिक्र, उसकी कैसे बदली तस्वीर ?
डीसी व डीडीसी के साथ समीक्षा करें सीएम

पूर्व मंत्री श्री राय ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सीएम के रूप में पहले टर्म में बेहतर काम किया था. लोगों को उनसे काफी उम्मीदें भी थी. हेमंत सरकार-2 के 21 माह के कार्यकाल में अब तक 17 माह कोरोना से निबटने में ही बीत गया. 3-4 माह से स्थितियां थोड़ी सामान्य हुई है. अब सरकार को विकास एवं कल्याण योजनाओं पर ध्यान देना चाहिए. इसके लिए सीएम हेमंत सोरेन को ‘टीम झारखंड’ गठित करनी चाहिए. इसमें मंत्री व अधिकारियों को रखना चाहिए. साथ ही सीएम को डीसी, डीडीसी के साथ प्रमंडल या राज्य स्तर पर समीक्षा बैठक करनी चाहिए.

CER फंड पर ध्यान दे सरकार व नौकरशाह

पूर्व मंत्री सह विधायक श्री राय ने कहा कि CSR व DMFT फंड की तरह ही कंपनियों को CER (Corporate Environmental Research) पर खर्च करने का प्रावधान है. कंपनियों को लाभ का दो फीसदी राशि खर्च करनी होती है, लेकिन अधिकांश कंपनियां इस फंड का इस्तेमाल अपने अंदर ही कर रही है. सरकार और जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. CSR, DMFT व CER की राशि को मिला कर विकास योजनाएं बनायी जानी चाहिए. वैसे जिलों को भी लाभ मिलनी चाहिए जहां सीधे तो खनन कार्य नहीं होते, लेकिन वहां खनिज पदार्थों के इस्तेमाल वाली फैक्ट्रियां हैं.

बोकारो स्टील के कारण फिर से प्रदूषित हो रहा दामोदर

दामोदर के फिर से प्रदूषित होने के सवाल पर कहा कि दामोदर बचाओ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों को आगे आना चाहिए. साथ ही सरकार को गंगा की तरह दूसरी नदियों के संरक्षण के लिए नीति बनानी चाहिए. दामोदर बचाओ आंदोलन के कारण नदी का पानी काफी साफ हुआ था, लेकिन बोकारो स्टील द्वारा फिर से दामोदर में लाल एवं काला पानी गिराया जा रहा है. नदी को प्रदूषित बनाने में बोकारो स्टील की बड़ी भूमिका है.

Also Read: जमशेदपुर का होगा कायापलट, NH-33 फोरलेन प्रोजेक्ट के डिमना चौक से हटेगी फल-सब्जियों की दुकानें, ये है प्लान

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version