खानूडीह-तेलोटांड़ फाटक के पास अंडरपास का निर्माण पूरा, आठ घंटे तक गोमो-महुदा रेल मार्ग रहा बंद

अंडर पास का काम पूरा, परिचालन बाधित

By Prabhat Khabar | May 14, 2024 9:01 PM

बाघमारा.

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गोमो-खड़गपुर रेल मार्ग के बीजी 26 तेलोटांड़ फाटक स्थित अंडरपास का निर्माण मंगलवार को पूरा किया गया. इस दौरान आठ घंटे तक गोमो- महुदा रेल मार्ग को बंद किया गया था. ओवरहेड विद्युत तार को भी डिस्कनेक्ट कर दिया गया था. इस दौरान आद्रा डिवीजन के कई बड़े इंजीनियर सहित अधिकारी मौजूद थे. सुबह 9.30 बजे आने वाली आद्रा- खानूडीह मेमो ट्रेन को महुदा जंक्शन से ही लौटा दिया गया. दोपहर 1.30 बजे गोमो पहुंचने वाली आद्रा- गोमो पैसेंजर भी महुदा स्टेशन से ही वापस हो गयी. इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. दूरदराज की कई मालगाड़ियों को महुदा स्टेशन में खड़ा कर दिया गया. महुदा डिवीजन के आइओडब्ल्यू दिनेश चंद्र ने बताया कि काम के लिए आठ घंटे की रेललाइन बंदी की स्वीकृति रेल मंत्रालय से मिली थी. इसी अविधि में रेललाइन को उखाड़ कर अंडरपास का निर्माण पूरा किया गया. अपराह्न 4.30 बजे के बाद रेल लाइन को क्लीयर किया गया. विदित हो गत 26 फरवरी को अंडरपास के निर्माण कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसको लेकर आसपास के दर्जनों झुग्गी झोंपड़ियों को एक सप्ताह पहले ही खाली कर दिया गया था. बुधवार से अंडरपास को जोड़ने के लिए रेलवे लाइन के दोनों किनारों पर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. इससे लोगों को फाटक जाम से राहत मिलेगी. लोगों को अब फाटक खुलने के लिए घंटों भर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मौके पर महुदा सेक्शन के डीइएन नॉर्थ राजेश कुमाउत, आइओडब्ल्यू दिनेश चंद्रा, पीडब्ल्यूआइ इंद्रलाल महतो, आरपीएफ इंस्पेक्टर एनके सिंह, संवेदक डबलू सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version