Jharkhand News : नन्हे हत्याकांड के बाद गैंगवार के इरादे से हथियार जमा कर रहा था प्रिंस खान, 3 आरोपियों को जेल

प्रिंस खान की मां नासरीन खान पहली बार जेल गयी है. उसके सभी बेटे हत्या, रंगदारी, मारपीट के मामले में जेल जा चुके हैं. इनके खिलाफ बैंक मोड़, भूली व अन्य थाना में कई मामले दर्ज हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2021 11:54 AM

Gangs of Wasseypur, धनबाद न्यूज : नन्हे हत्याकांड (nanhe khan murder case) के बाद प्रिंस खान ने गैंगवार के इरादे से बम व हथियारों का जाखिरा वासेपुर कमरमकदुमी रोड स्थित अपनी मां नासरीन खातून व पिता नासिर खान के घर के सामने ऑफिस में पहुंचाया था. बैंक मोड़ पुलिस ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना पर कार्रवाई की और शुक्रवार को प्रिंस खान की मां नासरीन खातून, राजा भोमा के भाई आदिल खान उर्फ अमन और ब्रजेश कुमार शर्मा को शुक्रवार को जेल भेज दिया है.

आपको बता दें कि धनबाद की बैंक मोड़ पुलिस ने प्रिंस खान (Prince Khan) के घर में बम व हथियार मिलने के मामले में प्रिंस के माता-पिता सहित 20 लोगों पर मामला दर्ज किया है. इसके अलावा हत्या में प्रयुक्त चार एसयूवी व एक बाइक को पुलिस ने जब्त किया है. धनबाद की बैंक मोड़ पुलिस ने गोपी खान, बंटी खान, गोडवीन खान, प्रिंस खान (चारों भाई), मां नासरीन खातून और पिता नासिर खान के अलावा निसार खान, अनवर, डिक्की, भोमा राजा, हीरा ड्राइवर, हैदर खान, शामी, डिम्पी, शकील, टिंकू, साहेब, इरफान, मो आजाद व आदिल खान उर्फ अमन के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Also Read: झारखंड में ऑल इज वेल! जानिए क्या कहता है स्वास्थ्य मंत्रालय का नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे

प्रिंस खान की मां नासरीन खान पहली बार जेल गयी है. उसके सभी बेटे हत्या, रंगदारी, मारपीट के मामले में जेल जा चुके हैं. इनके खिलाफ बैंक मोड़, भूली व अन्य थाना में कई मामले दर्ज हैं, लेकिन नासरीन हर बार बचती रही. आपको बता दें कि जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान (gangster faheem khan) के करीबी जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे (42) की बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे वासेपुर अलीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. महताब के शरीर पर गोली लगने के 11 घाव हैं. कुछ गोलियां आर-पार हुईं हैं. नया बाजार गद्दी मुहल्ला निवासी महताब फहीम खान के बड़े दामाद सानू खान का दोस्त है. वह उसका सारा काम देखता था. घटना के बाद फहीम के रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचे और नन्हे को एसएनएमएमसीएच लेकर आये. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand News: निजी स्कूलों को टक्कर देंगे ये सरकारी विद्यालय, बनेंगे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सानू खान और नन्हे घटना से पहले आरा मोड़ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) में बैठे हुए थे. वहां से दोपहर करीब सवा तीन बजे नन्हे अपनी बाइक (बुलेट) से नया बाजार स्थित घर जा रहा था. जैसे ही वह अली नगर के पास पहुंचा कि पहले से घात लगाये पांच-छह अपराधियों ने उसकी बाइक रोक कर गोली चलानी शुरू कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैदल भाग निकले. अपराधी बिना नंबर की बाइक से आये थे, उसे भी छोड़ दिया. फहीम खान के बेटे इकबाल खान ने आरोप लगाया है कि कि पूरी घटना की साजिश उसके फुफेरे भाई प्रिंस खान, गोपी खान, गोडवीन खान और बंटी खान ने रची है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version