कोयला मंत्री-चेयरमैन का किया पुतला दहन

बीसीसीएल की प्रिंटिंग प्रेस बंदी से आक्रोशित हैं कर्मी धनबाद : कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया के निर्देश के बाद बीसीसीएल में संचालित प्रिंटिंग प्रेस बंद करने की कवायद शुरू होने से प्रेस में कार्यरत कर्मियों में आक्रोश है. सोमवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष प्रेस के कर्मियों ने प्रदर्शन किया. वहीं कोयला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 23, 2019 2:31 AM

बीसीसीएल की प्रिंटिंग प्रेस बंदी से आक्रोशित हैं कर्मी

धनबाद : कोयला मंत्रालय व कोल इंडिया के निर्देश के बाद बीसीसीएल में संचालित प्रिंटिंग प्रेस बंद करने की कवायद शुरू होने से प्रेस में कार्यरत कर्मियों में आक्रोश है. सोमवार को कंपनी मुख्यालय कोयला भवन के समक्ष प्रेस के कर्मियों ने प्रदर्शन किया. वहीं कोयला मंत्री व कोल इंडिया चेयरमैन का पुतला जलाकर प्रबंधन विरोधी नारे लगाये गये.
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के शाखा सचिव अरुण प्रकाश पांडेय ने कहा कि प्रबंधन की गलत नीतियों के कारण कंपनी नुकसान में जा रही है और भुगतना कर्मियों को पड़ रहा है. सरकार एक-एक यूनिट बंद कर निजीकरण के दिशा में काम कर रही है. सरकार की मंशा को पूरा नहीं होने देंगे.
मौके पर प्रदीप कुमार सिन्हा, बीके झा, पवन कुमार चौधरी, रामखिलावन शर्मा, सतीश पांडेय, कौशिल चटर्जी, दारोगा महतो, सोमनाथ तिवारी, हरदेव पासवान, राम सुजान सिंह, अमित कुमार, संतानु बनर्जी, टीके तिवारी, रवि शंकर कुमार, नाथु प्रसाद, बसंत कुमार सिंह, सरदेव सिंह, महेंद्र गिरि, कैला मांझी, मधुसुदन रविदास, महादेव मंडल, आशा देवी, वीणा देवी, शिल्पी देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version