ओवर ड्राफ्ट से कर्मियों का हुआ वेतन भुगतान

धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल ने गत वित्त वर्ष 2018-19 में करीब 300 करोड़ का मुनाफा कमाया है. इसके बावजूद चालू वित्त वर्ष में रिलाइजेशन (आमद) में कमी होने तथा खर्च में बढ़ोतरी से कंपनी प्रबंधन की परेशानी बढ़ी है. आलम यह है कि कंपनी को अपनी जमा पूंजी (एफडी) से ओवर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 25, 2019 2:14 AM

धनबाद : कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी बीसीसीएल ने गत वित्त वर्ष 2018-19 में करीब 300 करोड़ का मुनाफा कमाया है. इसके बावजूद चालू वित्त वर्ष में रिलाइजेशन (आमद) में कमी होने तथा खर्च में बढ़ोतरी से कंपनी प्रबंधन की परेशानी बढ़ी है. आलम यह है कि कंपनी को अपनी जमा पूंजी (एफडी) से ओवर ड्राफ्ट (ओडी) लेकर कर्मियों के वेतन का भुगतान करना पड़ रहा है.

हालांकि कंपनी सूत्रों ने मई में रिलाइजेशन में बढ़ोतरी की उम्मीद जतायी है. अधिकारिक सूत्रों की माने तो वर्तमान में कंपनी को अपने स्थापना खर्च से निबटने के लिए प्रतिमाह औसतन 1000 से 1500 करोड़ रुपये की रिलाइजेशन की जरूरत है, जबकि 700 से 900 करोड़ रुपये का रिलाइजेशन हो रहा है.

15 हजार करोड़ कारिकॉर्ड रिलाइजेशन
वित्तीय वर्ष 2018-19 में 12 माह में बीसीसीएल ने रिकॉर्ड 15 हजार करोड़ रुपये का रिलाइजेशन किया था. गत वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान अप्रैल में बीसीसीएल ने 1200 करोड़ व मई में 1500 करोड़ रुपये का रिलाइजेशन हुआ था.

Next Article

Exit mobile version