धनबाद/रांची : महागठबंधन की मार नहीं सह पायेगी भाजपा : शत्रुघ्न

भूली (धनबाद)/रांची : भाजपा से कांग्रेस में आये स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को भूली के एमपीआइ मैदान में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा. अपने नौ मिनट के भाषण में उन्होंने चार बार ‘खामोश’ बोला और प्रशंसकों की तालियां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 10, 2019 9:20 AM
भूली (धनबाद)/रांची : भाजपा से कांग्रेस में आये स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को भूली के एमपीआइ मैदान में आयोजित कांग्रेस की चुनावी सभा में भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा. अपने नौ मिनट के भाषण में उन्होंने चार बार ‘खामोश’ बोला और प्रशंसकों की तालियां बटोरीं. शत्रुघ्न ने कहा ‘भाजपा महागठबंधन की मार नहीं झेल पायेगी.
माननीय प्रधानमंत्री जी हमेशा कहते रहते हैं कि आज तक हमने कभी छुट्टी नहीं ली. अब वह घड़ी आ गयी है कि उनकी छुट्टी कर दी जाये और छुट्टी हो जायेगी.
नोटबंदी, जीएसटी पर बिहारी बाबू ने कहा कि नोटबंदी से पूरा देश त्राहिमाम की स्थिति में आ गया. छोटे-छोटे दुकानदार, खोमचे वाले व किसानों को परेशानी हुई. हमने कहा था अगर सच कहना बगावत है, तो समझो हम बागी हैं. धनबाद से गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी कीर्ति आजाद के बारे में शत्रुघ्न ने कहा कि दूल्हा दबंग और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है. इनकी जीत के लिए भूली में आप सभी से आशीर्वाद मांगने आया है आपका अपना बिहारी बाबू.प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने भी भाजपा उम्मीदवार पीएन सिंह पर निशाना साधा.

Next Article

Exit mobile version