619 दिनों के बंदी के बाद चल पड़ी धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर ट्रेन

– कतरास गढ़ स्टेशन पर सांसद विधायक ने दिखायी हरि झंडी – दुल्हन की तरह सजाया गया धनबाद एलप्पी एक्सप्रेस को नीरज अम्बष्ट, धनबाद 15 जून 2017 को बंद हुए धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर रविवार से परिचालन शुरू कर दिया गया. 619 दिनों तक बंद इस रूट पर रविवार को धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को रवाना करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 24, 2019 4:53 PM

– कतरास गढ़ स्टेशन पर सांसद विधायक ने दिखायी हरि झंडी

– दुल्हन की तरह सजाया गया धनबाद एलप्पी एक्सप्रेस को

नीरज अम्बष्ट, धनबाद

15 जून 2017 को बंद हुए धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर रविवार से परिचालन शुरू कर दिया गया. 619 दिनों तक बंद इस रूट पर रविवार को धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस को रवाना करने के लिए कतरास गढ़ स्टेशन पर भव्य समारोह आयोजित किया गया. कतरास स्टेशन पर धनबाद सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह सांसद रविंद्र पांडेय, धनबाद विधायक राज सिन्हा व बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने हरि झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान कतरासगढ़ स्टेशन पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे और सभी के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिल रही थी.

हजारों लोगों ने किया स्वागत

धनबाद से खुलने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस रविवार को खास दिखी. पूरे ट्रेन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया. इंजन से लेकर गार्ड बोगी तक फूलों से सजी हुआ था, मानों जैसे यह ट्रेन आज पहली बार धनबाद से रवाना किया जा रहा हो. ट्रेन में धनबाद के यात्रियों के साथ सांसद पीएन सिंह, रविंद्र पांडेय व विधायक राज सिन्हा के साथ डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा व सीनियर डीसीएम आशीष कुमार सवार हुए और कतरास स्टेशन तक पहुंचे.

इस रेल मार्ग से ट्रेन जा रही थी वहां की जनता हाथ हिलाकर इस ट्रेन का स्वागत किया और ट्रेन जैसे ही कतरास पहुंची, मानों लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी सेल्फी लेने में जुट गये. चारों तरफ भारत माता की जय और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगने लगे. उसके बाद मुख्य अतिथियों ने ट्रेन को हरि झंडी दिखायी और ट्रेन आगे निकल गयी.

आठ जोड़ी ट्रेन का परिचालन शुरू

रविवार से इस रूट पर आठ जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. इसमें 12019-20 हावड़ा रांची शताब्दी, 13351-52 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस, 19607-08 कोलकाता मदार, 15028-27 मौर्य एक्स, 19413-14 कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस, 11447-8 शक्तिपूंज एक्सप्रेस, 13303-04 धनबाद रांची इंटरसिटी, 68020-19 झाड़ग्राम मेमू का परिचालन शुरू किया गया है.

Next Article

Exit mobile version