बोकारो से प्राजापन और धनबाद के आयुष रहे अव्वल

डीपीएस धनबाद में पीसी रे सेरेमनी का आयोजन धनबाद : दिल्ली पब्लिक स्कूल में पारंपरिक रूप से प्रफुल्ल चंद्र राय सेरेमनी का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसमें पिछले दिनों केमिस्ट्री पर हुए सेमिनार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सिंफर के वैज्ञानिक डॉ. एके बंद्याेपाध्याय ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2018 6:14 AM

डीपीएस धनबाद में पीसी रे सेरेमनी का आयोजन

धनबाद : दिल्ली पब्लिक स्कूल में पारंपरिक रूप से प्रफुल्ल चंद्र राय सेरेमनी का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसमें पिछले दिनों केमिस्ट्री पर हुए सेमिनार में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सिंफर के वैज्ञानिक डॉ. एके बंद्याेपाध्याय ने बच्चों को आगे और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. विशिष्ट अतिथि डॉ. केके शर्मा, डीएवी कोयला नगर से प्राचार्य सह निदेशक डॉ. केसी श्रीवास्तव, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह, डीपीएस धनबाद के प्राचार्य केबी भार्गव, डीपीएस की वाइस प्रिंसिपल शर्मिला सिन्हा ने भी बच्चों का प्रोत्साहित किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत व नृत्य भी पेश किये गये.
जो बच्चे हुए पुरस्कृत
इसमें डीपीएस धनबाद टॉपर्स : आयुष कुमार – प्रथम, अनंत देव द्वितीय(1500 व सिल्वर मेडल) व कशिका राय तृतीय (1000 व ब्रांच मेडल).
बारहवीं में ऑल ओवर टॉपर : श्वेता कुमारी, डीपीएस रांची प्रथम (प्लस 3000 गोल्ड मेडल), माधुरी जैन द्वितीय (2000 प्लस सिल्वर मेडल) व रितुल गर्ग, डीपीएस, रांची- तृतीय (1000 प्लस ब्रांच मेडल).
ऑल ओवर क्लास ग्यारहवीं टॉपर : प्राजापन बसु (बोकारो डीपीएस) प्रथम व आशीष हर्षवर्द्धन (बोकारो डीपीएस) द्वितीय.

Next Article

Exit mobile version