हेयर स्टाइलिस्ट जावेद के सैलून विज्ञापन पर विवाद, धनबाद में गौ रक्षकों का हंगामा

धनबाद : हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने अपने सैलून के प्रचार के लिए देवी- देवताओं की तस्वीर का इस्तेमाल किया था. इसे लेकर अब जमकर हंगामा हो रहा है. धनबाद में गौ रक्षा दल ने इस विज्ञापन को लेकर जमकर हंगामा किया. जावेद हबीब का पुतला फूंका गया. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 8, 2017 3:23 PM

धनबाद : हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने अपने सैलून के प्रचार के लिए देवी- देवताओं की तस्वीर का इस्तेमाल किया था. इसे लेकर अब जमकर हंगामा हो रहा है. धनबाद में गौ रक्षा दल ने इस विज्ञापन को लेकर जमकर हंगामा किया. जावेद हबीब का पुतला फूंका गया. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने कुछ लोगों पर बल का भी प्रयोग किया है.

https://twitter.com/JH_JawedHabib/status/905021957787140096

कोलकाता में विज्ञापन छपते ही इसे लेकर जोरदार हंगामा शुरू हो गया. बंगाल में दुर्गापूजा की धूम शुरू हो गयी. इसे ध्यान में रखते हुए विज्ञापन बनाया गया था. इस विज्ञापन में देवी दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिक, गणेशजी को भी सैलून में बैठाया गया था. कोई फेशियल करा रहे हैं,कोई मेकअप करा रहा है, कोई पैसे गिन रहा है. विज्ञापन की टैगलाइन रखी गयी थी भगवान भी जावेद हबीब के सैलून में आते है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मचा अब सड़कर पर भी हंगामा शुरू हो गया है. कई राज्यों में जावेद ने सैलून खोल रहा है. <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="und" dir="ltr"><a href="https://t.co/C9atqTxkLW">pic.twitter.com/C9atqTxkLW</a></p>&mdash; Jawed Habib (@JH_JawedHabib) <a href="https://twitter.com/JH_JawedHabib/status/905015758211637248">September 5, 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
इस विज्ञापन के विवाद को बढ़ता देखकर जावेद हबीब ने माफी मांग ली उन्होंने कहा, हमारे सहयोगी ने एक विज्ञापन जारी किया. हमें इस विज्ञापन की जानकारी नहीं थी और ना ही इस विषय पर कोई सलाह ली गयी. हम माफी चाहते हैं. मेरा तो सिर्फ एक ही धर्म है मेरी कैंची.

Next Article

Exit mobile version