बूथ पर पहुंचने वाले हर वोटर से कराए वोटिंग : उपायुक्त

24 व 25 मई के लिए फूल प्रूफ मेडिकल प्लान बनाने का निर्देश

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 7:32 PM

विशेष संवाददाता, धनबाद.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को सभी विधानसभा के एआरओ, एइआरओ, सिविल सर्जन, डीटीओ समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मतदान सुचारू व सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर कई निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि 25 मई को सभी मतदान केंद्रों में निर्धारित समय सुबह सात बजे से मतदान शुरू कराना है. मतदान केंद्र पहुंचने वाला हर वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करे, यह सुनिश्चित करना है. वहीं गर्मी को देखते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को फूल प्रूफ मेडिकल प्लान बनाने के साथ सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24 एवं 25 मई को चिकित्सक, नर्स के आवश्यक दवाइयों के स्टॉक के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया. 24 मई को डिस्पैच के दिन, कृषि बाजार समिति, धनबाद पॉलिटेक्निक तथा निरसा पॉलिटेक्निक के डिस्पैच सेंटर तथा 25 मई को कृषि बाजार समिति के रिसीविंग सेंटर में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक व मेडिकल टीम उपलब्ध रखने को कहा गया है.

डिस्पैच, पोलिंग के लिए बनी रणनीति :

बैठक में रिसीविंग प्लान, व्हीकल प्लान, महिला मतदान कर्मियों के आवासन, पर्दानशीन बूथ, रिजर्व पोलिंग पदाधिकारी, मतदान केंद्रों में पानी – बिजली समेत सभी बुनियादी सुविधाएं, मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट, प्रखंड वार कोर टीम का गठन समेत अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिये. सभी मतदान केंद्रों में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने, मतदान की गति धीमी नहीं होने देने, मतदान केंद्र में वोटर के अलावा किसी अन्य को अंदर नहीं जाने देने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सादात अनवर, सिंदरी के एआरओ सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, झरिया की एआरओ सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, धनबाद के एआरओ सह एसडीओ उदय रजक, निरसा के एआरओ सह एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, टुंडी के एआरओ सह डीसीएलआर संतोष गुप्ता, बाघमारा के एआरओ सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के अलावा सभी विधानसभा के एइआरओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version