Deoghar news : देवघर में चार घाटों में सरकारी बालू का उठाव शुरू, हर दिन 315 ट्रैक्टर होगा खनन

खनन विभाग ने जेएसएमडीसी के माध्यम से बालू का सरकारी दर 787 रुपये प्रति 100 सीएफटी निर्धारित कर दिया है. वहीं डीएमओ ने नदी से बालू का खनन हर परिस्थिति में मजदूरों से ही कराने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:21 PM

संवाददाता, देवघर . खनन विभाग ने जेएसएमडीसी के माध्यम से देवघर जिले के चार बालू घाटों में बालू का उठाव शुरू कर दिया है. इसमें देवघर शहर के समीप अजय नदी के बसतपुर घाट, सारठ प्रखंड के रानीगंज घाट, मारगोमुंडा प्रखंड के तेतरिया घाट व करौं प्रखंड के जोगटोपा घाट में बालू का खनन शुरू हुआ है. इन घाटों में ऑनलाइन चालान के साथ बालू मिलेगा. जेएमएमडीसी की वेबसाइट में बालू की बुकिंग होगी, उसके बाद चालान घाट पर मिलेगा.

बालू का सरकारी दर 787 रुपये प्रति 100 सीएफटी निर्धारित किया गया है. चालान की अवधि सवा घंटे निर्धारित किया गया है. हर घाट से प्रतिदिन 315 ट्रैक्टर से अधिक बालू का उठाव नहीं करना है. सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बालू का उठाव किया जायेगा. जिला खनन पदाधिकारी के निर्देशानुसार नदी से बालू का खनन हर परिस्थिति में मजदूरों से ही कराना है. बंसतपुर घाट से ट्रैक्टर के जरिये बालू सिर्फ देवघर जिले में ही आपूर्ति की जायेगी. बंसतपुर घाट से बालू बिहार के जिले में नहीं भेजा जायेगा, जबकि शेष तीन घाटों से यार्ड से बालू के परिवहन में हाइवा व ट्रक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

जिले में 19 बालू घाट पंचायत में चालू

खनन विभाग द्वारा पंचायतीराज विभाग को जिले भर में 19 बालू घाट पूर्व में ही सौंप दी गयी है. इसमें ग्राम पंचायतों द्वारा 100 रुपये प्रति 100 सीएफटी की दर से शुल्क वसूली करने का प्रावधान है. प्राप्त राशि को विकास कार्यो में खर्च किया जायेगा. ग्राम पंचायतों से बालू का उठाव कर प्रखंड क्षेत्र में ही आपूर्ति करने का प्रावधान किया गया है. ग्राम पंचायतों में भी बालू के परिवहन में ट्रैक्टर प्रयोग का प्रावधान किया गया है.

क्या कहते हैं अधिकारी

जिले में देवघर प्रखंड के समीप अजय नदी के बसतपुर घाट, सारठ प्रखंड के रानीगंज घाट, मार्गोमुंडा प्रखंड के जयंती नदी के तेतरिया घाट व करौं प्रखंड के जोगटोपा घाट में बालू का खनन शुरू कर दिया गया है. ऑनलाइन चालान के माध्यम से 787 रुपये प्रति 100 सीएफटी की दर से बालू प्राप्त कर सकते हैं. बालू परिवाहन की अवधि सवा घंटा है.

सुभाष रविदास, जिला खनन पदाधिकारी, देवघर B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है