श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा, पारपंरिक वेशभूषा में महिलाएं हुई शामिल

मधुपुर के राम मंदिर ठाकुरबाड़ी से श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सात दिनों तक कथा का आयोजन होगा.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 8:55 PM

मधुपुर . शहर के भगत सिंह चौक स्थित राम मंदिर ठाकुरबाड़ी से गुरुवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा आयोजन को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. सुंदरकांड समिति ने आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सर्वप्रथम कथावाचक भरत शरण महाराज ने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करवायी. इसके बाद यह कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्ग गांधी चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक व कुंडू बंगला रोड होते हुए अग्रसेन भवन पहुंची,जहां सैकड़ों की संख्या में महिलाएं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश लेकर निकलीं. वही संध्या में अग्रसेन भवन में कथावाचक ने श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत की. कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. वहीं आरती के साथ ही कथा का समापन हुआ. कथा सुनने आये श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया. समिति की अध्यक्ष अनु बथवाल ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाली इस भागवत कथा का आज पहला दिन है. कथावाचक भरत शरण महाराज के द्वारा कथावाचन किया जायेगा. सुंदरकांड समिति लगातार इस तरह का आयोजन करती आ रही है. इस अवसर पर पुरुषोत्तम बथवाल, कन्हैया लाल कन्नू, प्रदीप कलबलिया सहित सुंदरकांड समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version