Deoghar news ; जिले के विभिन्न प्रखंडों के 142 दिव्यांगो के बीच यंत्रों का किया गया वितरण

देवघर ब्लॉक में विभिन्न प्रखंडों से आये 142 दिव्यांगों को एसीम्को कंपनी ने सीएसआर के तहत यंत्रों का वितरण किया. कार्यक्रम में समाज कल्याण पदाधिकारी, बीडीओ व प्रमुख मौजूद थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 9:14 PM
Deoghar news <bha>;</bha> जिले के विभिन्न प्रखंडों के 142 दिव्यांगो के बीच यंत्रों का किया गया वितरण

प्रतिनिधि,जसीडीह . देवघर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एसीम्को कंपनी द्वारा जीआईसी के अंतर्गत सीएसआर के तहत दिव्यांगो के बीच यंत्रों का वितरण किया. देवघर, मधुपुर, देवीपुर, मारगोमुंडा व मोहनपुर प्रखंड के 142 दिव्यांगों को यंत्र दिये गये. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, बीडीओ देवानंद राम व प्रखंड प्रमुख सुलेखा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, बेलट, वांकर, कमोड व्हील चेयर, टीएलएम कीट, रोलेटर, स्मार्टफोन, सीपी चेयर आदि का वितरण किया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने दिव्यांगों को उपकरण देने के बाद इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल करन की सलाह दी. मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार मंत्रालय के आदेशानुसार कंपनी की ओर से लाभुकों के बीच यंत्र का वितरण किया गया. बताया कि यंत्र मिलने से दिव्यांग को काफी सुविधा होगी. यंत्र के माध्यम से दिव्यांग के दैनिक जीवन में सुविधा मिलेगी और उनके कई काम आसान होंगे. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन उर्फ गुलाब यादव,चुनचुन पासवान, विपिन यादव, मकसूद आलम, भोला रमानी, भोला मंडल, महिला प्रवेशिका शालू कुमारी, मंजूषा कुजूर, लक्ष्मी कुमारी रजक, सरिता कुमारी, श्वेता मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version