35 वर्षों से राजनीति कर रहे झामुमो प्रत्याशी की छवि है शालीन . पूर्व स्पीकर

पूर्व स्पीकर ने दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में पालोजोरी के कई गांवों में जनसंपर्क कर वोट करने की अपील की. पूर्व स्पीकर ने कहा कि झामुमो प्रत्याशी को विजय बनाकर इडी गठबंधन के हाथों को मजबूत करना है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 7:39 PM

सारठ . दुमका लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने बुधवार को पालाजोरी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकार महागठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की. इस दौरान पूर्व स्पीकर ने लोगों से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं,. इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार को उखाड़ फेंकने का मौके आपके पास है. कहा कि पूरे देश में महागठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है, दुमका लोकसभा से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन शिकारीपाड़ा से 35 वर्षों से लगातार सातवीं बार विधायक हैं, उनका शालीन स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के कारण ही जनता ने उन्हें लगातार सात बार से विधायक बनाया है. पूर्व स्पीकर ने कहा कि उनकी छवि बेदाग है. वहीं उन्होंने जनसंपर्क के दौरान मटियारा, घीयामो, लक्खीबाद, पहरुडीह, माधोपुर, लोरियो झगराही, गादी सहित दर्जनों गांवों में पहुंच कर नलिन सोरेन को वोट देने की अपील की. इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ता नसीम अंसारी, जब्बार अंसारी, जयदेव महतो, किशन झाझरिया, मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version