देवघर : अब ईडी करेगी मोहनपुर हाट से पशु तस्करी के मामले की जांच
सूत्रों के अनुसार ईडी इस एफआइआर को भी टेकओवर कर जांच करने वाली है. बताया जाता है कि इस मार्ग के जरिये अक्सर बड़ी संख्या में गाेवंश कहां भेजा जाता है व इसमें कौन-कौल लोग संलिप्त है.
देवघर : संताल परगना में पहले पशु तस्करी की जांच कर रही ईडी अब मोहनपुरहाट के भी पशु तस्करी जांच करेगी. ईडी पशु तस्करी को लेकर पौड़ेयाहाट व सरैयाहाट के स्थानीय थाने में पूर्व में किये गये दर्ज प्राथमिकी को टेकओवर कर जांच कर रही है. 26 दिसंबर को मोहनपुरहाट से घाघरा मोड़ के पास दर्जनों की संख्या में गाय लेकर जा रहे दो व्यक्ति को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की आपत्ति के बाद उनके स्कार्ट में चल रही मोहनपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था, लेकिन हिरासत में लिये गये दोनों व्यक्ति को दूसरे दिन छोड़ दिया गया था व सांसद डॉ दुबे पर ही एफआइआर दर्ज कर ली गयी थी.
दुमका व पाकुड़ के पूर्व केस की जांच कर रही है
सूत्रों के अनुसार ईडी इस एफआइआर को भी टेकओवर कर जांच करने वाली है. बताया जाता है कि इस मार्ग के जरिये अक्सर बड़ी संख्या में गाेवंश कहां भेजा जाता है व इसमें कौन-कौल लोग संलिप्त है, इन बिंदुओं पर ईडी जांच कर सकती है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही ईडी की टीम मामले की स्थलीय जांच करने मोहनपुर आ सकती है. मालूम हो कि ईडी संताल परगना के पौड़ेयाहाट, सरैयाहाट सहित पाकुड़ व दुमका जिले में पशु तस्करी को लेकर थाने पूर्व में दर्ज केस को टेकओवर कर जांच कर रही है.