देवघर : मधुपुर की छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट की गई, जाने इसकी खासियत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में दी भगवान बिरसा की पेंटिंग. यह पेंटिंग शर्ट के 9000 बटन से बनायी गयी थी. केजीबीवी मधुपुर की छात्राओं ने बनाई थी पेंटिंग. पेंटिंग प्रधानमंत्री को भेंट होने से स्कूल में खुशी का माहौल है.

By Prabhat Khabar | November 16, 2023 8:29 AM

मधुपुर : भगवान बिरसा मुंडा की धरती उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार स्वरूप जो पेंटिंग भेंट की, वह पेंटिंग कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, मधुपुर की छात्राओं ने बनायी थी. प्रधानमंत्री को भेंट किये जाने के बाद केजीबीवी मधुपुर की छात्राओं की पेंटिंग को अलग पहचान मिली है. यह जानकारी मिलने पर केजीबीवी मधुपुर में खुशी का माहौल है. विद्यालय की शिक्षिकाएं व छात्राएं गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. बताया जाता है कि बिरसा मुंडा की उक्त पेंटिंग को कड़ी मेहनत के बाद छात्राओं ने शर्ट के करीब नौ हजार बटन से बनायी है. पेंटिंग को छह छात्राओं ने मिलकर तैयार की है. जिनमें 11वीं की छात्रा रीना हांसदा, सेंटेनिया सोरेन, 8वीं की छात्रा शबनम सोरेन, प्रमीला सोरेन, 10वीं की प्रीति रानी व 12वीं छात्रा जुली कुमारी शामिल है. सभी छात्राएं अलग- अलग सुदूर गांव से है, जो कस्तूरबा विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही है.


क्या कहतीं हैं वार्डन

वार्डन करुणा राय ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं द्वारा बनायी गयी पेंटिंग को प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री द्वारा भेंट किये जाने की जानकारी पर उनके विद्यालय में खुशी का माहौल है. छात्राओं ने अमित दे से प्रशिक्षण लेने के बाद उसे तैयार किया था. प्रधानमंत्री को पेंटिंग भेंट किये जाने से विद्यालय को एक नयी बुलंदी मिली है और छात्राओं में भारी उत्साह है.

केजीबीवी मधुपुर की छात्राओं की…

जिसमें कई पेंटिंग बिक गयी. जबकि भगवान बिरसा मुंडा की पेंटिंग को अलग रखकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के पास भेज दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया.

राज्यस्तरीय बाल मेला के लिए भेजी गयी थी पेंटिंग्स

रांची के ऑड्रे हाउस परिसर में पिछले 3 व 4 नवंबर को राज्यस्तरीय बाल मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी सरकारी विद्यालयों से चुनिंदा पेंटिंग मंगायी गयी थी. पेंटिंग बनाने व सिखाने के लिए मधुपुर के कस्तूरबा विद्यालय को भी 30 हजार की राशि मिली थी. मधुपुर के प्रसिद्ध युवा चित्रकार अमित दे से 20 दिनों तक विद्यालय में छात्राओं को प्रशिक्षण दिलाया गया. अमित के ही देख रेख में छात्राओं ने अलग- अलग सात तरह की पेंटिंग तैयार कर जिलास्तरीय बाल मेला के लिए भेजी थी.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजभवन में 1971 के युद्ध में इस्तेमाल मिग-21 लड़ाकू विमान का किया अनावरण

Next Article

Exit mobile version