देवघर : बसंत पंचमी मेले में शहर में बनाये गये 21 नो-इंट्री जोन, भारी वाहनों का रूट डायवर्ट

दुमका की ओर से आने वाले भारी वाहन हिण्डोलावरण से बाएं मुड़कर तपोवन, चरकीपहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुंडा थाना मोड़ व कोरियासा चौक होते हुए गिरिडीह की तरफ जायेंगे.

By Prabhat Khabar | February 13, 2024 6:57 AM

देवघर : बसंत पंचमी मेला को लेकर तीन दिनों तक सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा. वहीं इसके लिए रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है. साथ ही शहर में जाम की स्थिति न बने, इसके लिए 21 नो-इंट्री जोन बनाये गये हैं. डीसी विशाल सागर के निर्देश पर एसडीओ दीपांकर चौधरी ने सीसीआर सह यातायात डीएसपी के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए आदेश जारी कर दिया है. एसडीओ द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, बसंत पंचमी मेला को लेकर 13 से 15 फरवरी सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेध करते हुए आठ जगहों पर रूट डायवर्ट किया है.

इस रूट से जायेंगे भारी वाहन

सभी भारी वाहनों बस, ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य मालवाहक, जो

दुमका की ओर से आने वाले भारी वाहन हिण्डोलावरण से बाएं मुड़कर तपोवन, चरकीपहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुंडा थाना मोड़ व कोरियासा चौक होते हुए गिरिडीह की तरफ जायेंगे

गिरिडीह की ओर से आने वाली गाड़ियां कोरियासा चौक से दाएं मुड़कर पुराना कुंडा थाना मोड़, उजाला चौक, चरकीपहाड़ी तपोवन व हिण्डोलावरण होकर दुमका जायेंगी

रोहिणी/देवीपुर की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन रोहिणी शहीद द्वार मोड़ से जसीडीह जायेंगे

चकाई, जमुई की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन भागलपुर, दुमका, गोड्डा जाने के लिए जसीडीह के टाभाघाट मोड़ से बाएं, देवपुरा मोड़ से दाएं, कोठिया मोड़ से बाएं, रिखिया हाट मोड़ से दाएं होते हुए मोहनपुर की ओर जायेंगे

चौपा मोड़ से भागलपुर/गोड्डा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन चौपा मोड़ से बाएं हिण्डोलावरण से दाएं मुड़कर तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुण्डा मोड़ व कोरियासा चौक होते हुए रोहिणी की ओर जायेंगे

सारवां/सारठ की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन पुराना कुंडा थाना मोड़ से दाएं उजाला चौक होते हुए तपोवन, हिंडोलावरण में मुड़ जायेंगे.

सुल्तानगंज की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन कोठिया मोड़ से बाएं रिखिया आश्रम होते हुए मोहनपुर बाजार की ओर जायेंगे.

वहीं चौपा मोड़, हिंडोलावरण व तपोवन की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन सीधे कुंडा मोड़ की ओर जायेंगे.

शहर के इन इलाके में रहेगी भारी वाहनों की नो-इंट्री

पटेल चौक सहित जलसार मोड़, भारती होटल, जोरा तालाब, हदहदिया पुल, शिवराम झा चौक, हिन्दी विद्यापीठ, दर्शनिया मोड़, भुरभुरा मोड़, सीता होटल, बिलासी टाउन चार नंबर फांड़ी, लक्ष्मीपुर चौक, मंदिर मोड़, शहीद आश्रम रोड, डोमासी गली (ड्रोलिया रोड), मीना बाजार, ट्रेकर, स्टैंड, बजरंगबली चौक (धोबिया गली), टावर चौक, झौसागढ़ी काली मंदिर व दुखी साह लेन में भारी वाहनों की नो-इंट्री रहेगी. इन स्थानों पर यातायात पुलिस को तैनात करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: देवघर : बाबा को तिलक चढ़ाने एक लाख भक्त पहुंचे बाबाधाम

Next Article

Exit mobile version