इजरायल से खेती का ट्रेनिंग लेकर पहुंचे देवघर के दो किसान

देवघर : कृषि विभाग से तकनीकी खेती का प्रशिक्षण लेने इजरायल गये देवघर के दो किसान लौट आये हैं. इनमें देवघर प्रखंड के नवाडीह पंचायत स्थित गोपीडीह गांव के अंबिका प्रसाद कुशवाहा व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के कुसूमथर पंचायत स्थित छोटा बांधडीह निवासी राजेंद्र यादव शामिल हैं. दोनों 20 अक्तूबर को प्रशिक्षण लेकर घर लौटे हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 2:22 AM

देवघर : कृषि विभाग से तकनीकी खेती का प्रशिक्षण लेने इजरायल गये देवघर के दो किसान लौट आये हैं. इनमें देवघर प्रखंड के नवाडीह पंचायत स्थित गोपीडीह गांव के अंबिका प्रसाद कुशवाहा व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के कुसूमथर पंचायत स्थित छोटा बांधडीह निवासी राजेंद्र यादव शामिल हैं. दोनों 20 अक्तूबर को प्रशिक्षण लेकर घर लौटे हैं.

किसान अंबिका प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि इजरायल के विभिन्न इलाकों में सब्जी, संतरा, अनार, शिमला मिर्च, फूड प्रोसेसिंग की तकनीकी प्रशिक्षण दी गयी. इजरायल में कम पानी में ड्रिप एरिगेशन के जरिये कैसे सिंचाई की जा सकती है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. किसान राजेंद्र ने बताया कि इजरायल में कम पानी जैविक खेती का इस्तेमाल कर बेहतर उत्पादन की जानकारी प्राप्त हुई है. फलों की खेती के दौरान फलों में होने वाली बीमारियों से किस प्रकार बचाव किया जाये व कीड़े को कैसे नष्ट करेंगे, इसकी तकनीकी जानकारी भी दी गयी. अब अपने खेतों में इस प्रशिक्षण का प्रयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version