कुंभ मेले में सफाई व्यवस्था देखने वाली एजेंसी को मिली श्रावणी मेले की बागडोर

देवघर : कुंभ मेले में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वाली इलाहाबाद की लल्लूजी एंड संस को श्रावणी मेला में सफाई व्यवस्था का बागडोर सौंपा गया है. श्रावणी मेला क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए एजेंसी के 400 कर्मी लगाये जायेंगे. दो दिनों में अधिकारी सफाई कर्मियों को लेकर देवघर पहुंच जायेंगे.... यह जानकारी नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 6:16 AM

देवघर : कुंभ मेले में सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने वाली इलाहाबाद की लल्लूजी एंड संस को श्रावणी मेला में सफाई व्यवस्था का बागडोर सौंपा गया है. श्रावणी मेला क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए एजेंसी के 400 कर्मी लगाये जायेंगे. दो दिनों में अधिकारी सफाई कर्मियों को लेकर देवघर पहुंच जायेंगे.

यह जानकारी नगर आयुक्त अशोक कुमार सिंह ने दी. नगर आयुक्त ने बताया कि श्रावणी मेला में देवघर में भी श्रद्धालुओं को कुंभ जैसी सफाई व्यवस्था व सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार एजेंसी को काम दिया गया है. मेला क्षेत्र में कचरे का त्वरित निबटारे के लिए नगर निगम की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है.

मेला क्षेत्र में पांच मिनट से अधिक देर तक कहीं भी कचरा नहीं रहने दिया जायेगा. इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा मेला में सफाई व्यवस्था के लिए नगर निगम कर्मी, पाथेया संस्था व एमएसडब्लू के कर्मियों के साथ बैठक कर आपसी सामंजस्य के साथ सफाई कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.