देवघर : कुमैठा में कल होगा देवघर व बोकारो के बीच मुकाबला

देवघर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्सवादी लेनिनवादी लिबरेशन (माले) की ओर में मजदूरों के अधिकार में कटौती व कॉरपोरेट घरानों को बढ़ावा देने के मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. माले के कार्यकर्ता व समर्थक पुराना सदर अस्पताल परिसर में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार जमा हुए व सरकार विरोधी नारे लगाये. इसमें […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 10, 2019 10:03 AM
देवघर : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्सवादी लेनिनवादी लिबरेशन (माले) की ओर में मजदूरों के अधिकार में कटौती व कॉरपोरेट घरानों को बढ़ावा देने के मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. माले के कार्यकर्ता व समर्थक पुराना सदर अस्पताल परिसर में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार जमा हुए व सरकार विरोधी नारे लगाये.
इसमें झारखंड राज्य विद्यालय रसोईया संघ व निर्माण मजदूर ऐपवा के संयुक्त बैनर तले सैकड़ों की तादाद में मजदूरों व नौजवानों ने जुलूस निकाल कर अपनी एकजुटता दिखायी. दो दिवसीय आम हड़ताल के दूसरे दिन माले की ओर छह सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया. जुलूस का नेतृत्व जयदेव सिंह व शंकर पंडित ने किया. इस अवसर पर देवकी देवी, दशरथ पंडित, अशोक महतो, रंजीत यादव, बिरजू वर्णवाल, लक्ष्मण मंडल, विजय शर्मा, सहदेव यादव, चिंता देवी, सुमित्रा देवी, मुन्नी देवी, मीनु देवी आदि ने विचार रखे.
देवघर. 11 सूत्री मांगों को लेकर डाक कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. केंद्रीय कर्मचारियों के संयुक्त संघर्ष मोरचा फेडरेशन ऑफ सेंट्रल इम्प्लाइज एवं वर्कर्स, नयी दिल्ली के आह्वान पर मंगलवार से भारतीय डाक कर्मचारी संघ एफएनपीओ व एनएफपीइ के ग्रुप सी, डाकिया और एमटीएस के द्वारा संपूर्ण भारत के डाकघरों में अपने मांगों के समर्थन में दो दिवसीय हड़ताल बुधवार को भी जारी रहा.
इससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई. जिले के प्रधान डाकघर में सभी कर्मचारी कार्यालय के बाहर बैनर पोस्टर लगा कर घंटों धरना पर बैठे रहे. इसमें मुख्य रूप से ब्रह्मदेव प्रसाद साह, अजीत कुमार, अनूप पांडे, नंदकिशोर गुप्ता, प्रदीप घोष, शिव किरण, अजय रंजन, चतुरानंद नरौने, अमन कुमार, रमाशंकर तिवारी, राहुल कुमार सिंह, रामानंद झा, बजरंग प्रसाद गुप्ता, प्रवीण कुमार राय, शशि सरोज कुमार, विजय राम, चक्रधर मंडल, राजकिशोर मंडल, उत्तम कुमार झा, श्रवण कुमार आदि धरने पर बैठे रहे.
देवघर. अॉल इंडिया पावर फेडरेशन की अोर से आहूत दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को दूसरे दिन भी विद्युत पदाधिकारी व कर्मियों ने कार्यालय के समक्ष एकजुट होकर प्रदर्शन किया. कार्य बहिष्कार के समर्थन में विद्युत आपूर्ति अंचल, देवघर के पदाधिकारी व कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. इस संदर्भ में विद्युत कर्मी एसोसिएशन के शाखा सचिव अशोक कुमार साह ने दी. उन्होंने बताया कि डिप्लोमा अभियंता संघ के कोषाध्यक्ष सह जेई बैकुंठ दास ने देवघर के अभियंता व कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने वालों में विभागीय अभियंता जेई अरविंद कुमार, जेई आशीष पटेल, जेई रामसुंदर राम, जेई सुरेंद्र गुप्ता सहित मनोज सिंह, प्रीतम, चंपा, शंभु, जीतू, जयकिशोर, भोला, पूनम आदि शामिल थे.
देवघर.ट्रेड यूनियन के आह्वान पर दूसरे दिन भी बंद को झारखंड चिकित्सा एवं जन स्स्थ्य कर्मचारी संघ विशेष शाखा ने समर्थन किया. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों, अनुबंध कर्मचारी, आउटसोर्स के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्य करने सभी कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जताया. इस अवसर पर अरुण कापरी, अलका कुमारी, नागेश्वर पंडित, ताप्ती बनर्जी, सरला सिन्हा, मृत्युंजय पांडेय, चंद्रशेखर महतो, चितरंजन विश्वकर्मा, प्रमोद सोरेन, विकास कुमार अकेला, बबिता कुमारी, लक्ष्मण प्रसाद, शीला हेंब्रम, रवि रंजन, प्रणय कुमार, मीना पांडेय समेत अन्य थे.

Next Article

Exit mobile version